शहडोल बना पैराडाईज चैम्पियन

शहडोल बना पैराडाईज चैम्पियन

हैदराबाद को शिकस्त देकर Also खिताब पर कब्जा, समारोह का गरिमामयी समापन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
संभाग मुख्यालय शहडोल इस बार का पैराडाईज चैम्पियन बन गया है। सोमवार को उसने हैदराबाद की टीम को करारी शिकस्त देकर खिताब पर कब्जा कर लिया। इसी के सांथ नगर मे चल रही 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का गरिमामयी समापन हो गया। टूर्नामेंट के फायनल मे शहडोल के कप्तान अजय द्विवेदी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, जो कि सही साबित हुआ। 25 ओवर के इस मैच मे शहडोल की धारदार गेंदबाजी के सामने हैदराबाद की एक न चली। उसकी पूरी टीम 22.3 ओवर मे 109 रनों पर ढेर हो गई। शहडोल के गेंदबाज जितेंद्र जायसवाल और अजय द्विवेदी ने 3-3 बल्लेबाजों को पेवेलियन का रास्ता दिखाया। जवाब मे शहडोल की टीम ने 110 रनों का लक्ष्य महज 13.1 ओवर मे ही 4 विकेट खो कर हांसिल कर लिया। हैदराबाद के हर्षित रेड्डी को दो तथा उबेद को एक विकेट मिला।

खेल जिले की पहचान:कलेक्टर
समापन समारोह के मुख्य अतिथि, कलेक्टर बुद्धेश वैद्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत अपने उद्बोधन मे कहा कि उमरिया जिला हमेशा खेलों के लिये जाना जाता रहा है। यहां के विभिन्न विधाओं की प्रतिभाओं ने कई बार प्रदेश और देश के पटल पर शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन किया है।
जिले की सद्भावना, एकता और भाईचारा अपने आप मे एक मिसाल है। इतने बड़े आयोजन मे सभी सामाजिक संगठनों और व्यापारी बंधुओं का भरपूर सहयोग मिला, जो कि अनुकरणीय है। क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए पैराडाइज क्लब तथा उसके अध्यक्ष राकेश शर्मा की प्रशंसा करते हुए कलेक्टर ने जिले मे खेलों को प्रोत्साहन तथा सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सिंध समाज के अध्यक्ष शंभू लाल खट्टर, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रकांत दुबे तथा नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र कोल ने भी पैराडाइज क्लब और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

विजेता-उप विजेता को मिला कप और पुरूस्कार
समापन समारोह मे अतिथियों द्वारा अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीतने वाली डीसीए शहडोल को चमचमाता कप और एक लाख रुपए नगद प्रदान किये गये। वहीं उप विजेता हैदराबाद को गोल्ड कप के सांथ 51000 रूपये का पुरूस्कार मिला।

ये भी हुए सम्मानित
वहीं मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्सव हार्डवेयर द्वारा शहडोल के जितेंद्र जायसवाल को दिया गया। मैन ऑफ  द सीरीज का अवार्ड विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सहसंयोजक संदीप ने शहडोल टीम के ही जितेंद्र जायसवाल को प्रदान किया। बेस्ट बॉलर भी शहडोल के स्पिनर नयनराज रहे। वहीं बेस्ट बैट्समैन हैदराबाद के हर्षित रेड्डी को घोषित किया गया। टूर्नामेंट मे मैच का आखों देखा हाल सुनाने वाले अरुण गुप्ता, हिमांशु यादव, दीपक दर्दवंशी, श्याम बगड़िया, स्कोरर बादल सिंह गहरवार, आलोक पांडे, आयोजन के अन्य सहयोगियों के अलावा, सिंध समाज, मुस्लिम युवा संगठन, मानव सेवा संस्थान, रक्तदान, राम सेवा समिति के पदाधिकारियों को भी कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत मे टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने कलेक्टर अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *