शहडोल पुलिस ने मोबाइल देकर लौटाई मुस्कान

बरामद किए लाखों रूपये के फोन
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। नव रात्रि के पर्व पर शहडोल पुलिस की एक अच्छी पहल दिखी, पुलिस के द्वारा ८ लाख से अधिक कीमती चोरी गए ५२ मोबाइल को साइबर सेल की मदद से चोरी का मोबाइल बरामद कर उनके वास्तविक उपयोगकर्ता को लौटाया जबकि उक्त लोगों को अब यह उम्मीद नहीं थी कि उनका मोबाइल मिलेगा। लेकिन नव रात्रि के अवसर पर ही उनका मोबाइल पुलिस ने उपहार स्वरूप लौटाया है। इससे आमलोगों के बीच शहड़ोल पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। शहडोल में लोगों के गुम और चोरी हुए मोबाइल की शिकायत मिलने पर शहडोल पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत मोबाइल मालिकों के बिल सहित आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की आईटी सेल टीम ने मोबाइल खोजकर मोबाइल मालिकों को लौटाए। मोबाइल खोजने के लिए तकनीकी उपकरण से ट्रेस कर मोबाइल खोजे गए। शहडोल पुलिस ने कुल ५२ मोबाइल जिसकी ८ लाख रूपए कीमत के मोबाइल पुलिस ने कंट्रोल रूम पर मालिकों को सौंप दिए। शहडोल पुलिस ने नवरात्रि के इस पर्व पर लोगो के मिङ्क्षसग मोबाइला ढूंढ कर उनका मोबाइल उपहार स्वरूप लौटा उनके चेहरे में एक बार फिर खुशी लौटाई है। जून २०२२ में शहडोल पुलिस ने मिसिंग हुए लगभग १३३ एंड्राइड फ़ोन बरामद कर लोगो को लौटाए है। १४६ मिसिंग मोबाइल ट्रेस करते हुए ५२ मोबाइल बरामद कर लोगो को लौटाया, इसके साथ ही शहड़ोल के लोगो के गुम हुए मोबाइल राजधानी भोपाल, विदिशा,रीवा ,सतना, उमारिया, डिंडौरी, अनूपपुर, सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर, मनेन्द्रगढ़, पेंड्रा सहित अन्य जिलों में ट्रेस होने पर मोबाइल बरामद करने की कबायत की जा रही है। आज के जमाने मे मोबाइल फोन इंसान की सबसे बड़ी जरूरत का हिस्सा बन गया है। टेक्नोलॉजी का जमाना है। और सारे काम पॉकेट में रहने वाले मोबाइल से हो जाते हैं। लेकिन परेशानी तब बढ़ जाती है जब ये मोबाइल फोन कहीं गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं। क्योंकि आपकी बहुत सारी निजी जानकारियां आपके मोबाइल फोन में ही होती हैं। फोन के गुम हो जाने पर काफी हद तक मायूसी रहती है, लेकिन उतनी ही दोगुनी खुशी मिलती है, जब पता चलता है कि आपका खोया हुआ मोबाइल मिल गया है। ठीक ऐसे ही मायूस चेहरों पर मुस्कान लाने का काम किया है शहड़ोल पुलिस ने, जिन्होंने जिले में लोगों के खोए और चोरी हुए मोबाइल सुरक्षित ढूंढ निकले और उन्हें लौटाए।
जयसिंहनगर पुलिस ने हत्या के 2 आरोपियों को 36 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार
शहडोल। जिले की जयसिहंनगर पुलिस ने जमीनी विवाद पर भतीजे द्वारा चाचा को भरमार बंदूक से गोली मारकर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या के मामले में 36 घण्टे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता अर्जित की है।  थाना जयसिंहनगर क्षेत्रांतर्गत  26  सितंबर  को फरियादिया अहिल्याबाई केवट निवासी वरना ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि  जमीन विवाद को लेकर भतीजे विजय उर्फ नत्थू केवट एवं दादू
राम केवट ने मेरे पति को बंदूक से गोली मारकर एवं कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दिया है। जिस पर थाना जयसिंहनगर में हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था,  जिसके मामले आरोपियों की तलाश करते हुए   आरोपी दादूराम केवट पिता रामदुलारे केवट
30 साल को 24 घंटे के अंदर एवं आरोपी विजय उर्फ नत्थू केवट पिता रामदीलारे केवट को 36 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी एवं बंदूक को भी जप्त किया गया है।

शहडोल एसपी ने महिला थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियो को किया स्पेंड

शहडोल। शहडोल जिले के पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहड़ोल एसपी ने जिले के महिला थाना प्रभारी सहित दो अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। दरअसल कार्य मे गभीर लापरवाही बरतने पर शहड़ोल एसपी ने कुमार प्रतीक ने महिला थाने में पदस्थ रमा आर्मो सहित विवेचक को सस्पेंड कर दिया है।  वही एक अन्य मामले में ब्यौहारी थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को भी निलबिंत कर दिया है। शहड़ोल एसपी कुमार प्रतीक ने जिले के महिला थाने में पदस्थ महिला थाना प्रभारी रमा आर्मो सहित एक विवेचक को भी एक मामले में बड़ी चूक करते हुए कार्य मे गभीर लापरवाही बरतने पर सस्पेंड किया है। दरअसल अप्रैल माह में एक शिकायत के  मामले में विवेचना की गई थी , जिसमे भारी लापरवाही शिकायत के बाद पाई गई थी ,जिस पर एसपी ने महिला थाने में पदस्थ महिला टीआई सहित विवेचक को निलंबित किया है। वही दूसरे एक अन्य मामले में  ब्यौहारी थाने में पदस्थ कार्यवाहक प्रधान आरक्षक श्याम मूर्ति मिश्रा द्वारा एक मामले में फरियादी से पैसों की मांग करने पर पैसों के लेनदेन का एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद शहड़ोल एसपी ने कार्यवाहक प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस की इन हरकतों से कही न कही पुलिस की छवि धूमिल हो रही है। वही इस पूरे मामले में एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि दो अन्य मामलों में पुलिसकंर्मियो द्वारा लापरवाही बरती गई थी जिस पर उन्हें निलंबित किया गया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *