परेशान लोगों के चेहरे पर लौटी खुशी
बांधवभूमि, शहडोल।
बांधवभूमि, शहडोल।
आधुनिकता के इस युग आज मोबाइल लोगो की सबसे अहम जरूरत है। मोबाइल एक पाल की लोगो से दूर हो जाता है तो लोगो बेचैन हो जाते है। ऐसे ही लोगो की गुम हुए 137 मोबाईल को शहड़ोल पुलिस ने ढूंढ निकला और लोगो को उनके मोबाइल वापस किये, गुम हुए मोबाइल पाकर लोगो के चेहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिली ,
गुम मोबाइल के मामले में शहड़ोल पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। शहडोल पुलिस ने अलग-अलग जगह से गुम हुए 137 मोबाइल फोन तलाश कर लोगों को लौटाए हैं। इन मोबाइलों की कीमत लगभग 21 लाख रुपए बताई गई है। मोबाइल मिलने पर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ गई। पुलिस ने जिले में गुम हुए मोबाइलों की शिकायत की जांच की। इस दौरान साइबर सेल की मदद से तलाश शुरू की। गुमे मोबाइल की लोकेशन और अन्य साइबर प्रक्रिया से मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला गया। शहड़ोल पुलिस ने एक साइबर सेल की विशेष गुम मोबाइल यूनिट का गठन कर वर्ष 2019 से लेकर 2022 तक के गुम हुए लगभग 236 मोबइल ट्रेस कर 137 मोबाइल बरामद कर लिया है । जिले के अलग अलग स्थानों से गम हुए 137 मोबाइल को जप्त कर लोगो के चेहरे में खुशी लौटा दिया है। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने गुम हुए मोबाइल के मामले में पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेसवार्ता ली, उन्होंने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायत लोगों ने की थी, इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से मोबाइल की तलाश शुरू की, और उनकी टीम को लगाया गया. इसके साथ ही मोबाइल के ईएमआई नंबर को लेकर सायबर सेल को एक्टिव किया गया, इस तरह से सक्रियता दिखाते हुए 137 मोबाइल जब्त किए गए, यह सभी मोबाइल अलग-अलग स्थानों पर मिले हैं।
Advertisements
Advertisements