शहडोल-नागपुर के बीच होगा खिताबी मुकाबला
24वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल आज
उमरिया। जिला मुख्यालय मे चल रहे 24वें अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेन्ट का खिताबी मुकाबला शहडोल और वीटीसीए नागपुर के बीच होगा। कल हुए सेमीफायनल मे शहडोल ने भोपाल को हरा कर प्रतियोगिता के फायनल मे प्रवेश किया। सुबह भोपाल के कप्तान ने टॉस जीत कर शहडोल को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। शहडोल ने निर्धारित 20 ओवर मे 179 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। शहडोल की ओर से सूरज ने 59 और रजा ने 75 रनों की पारी खेली। वहीं भोपाल के आरयन ने 4 ओवर मे 44 रन देकर 2 विकेट चटकाये। 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोपाल की टीम 17.5 ओवर मे मात्र 103 रन बना कर ऑल आउट हो गई। इसमेे आसिफ ने 38, प्रवीण ने 23 रन और ऋषभ ने 12 रनो का योगदान दिया। शहडोल की ओर से विवेक सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होने 4 ओवर मे 9 रन देकर 4 विकेट झटके। शतेन्द्र और रजा को 2-2 विकेट हांसिल हुए। मुकाबले के मैन ऑफ द मैच रजा रहे, जिन्हे भरत मोबाइल के गोलू राजपूत द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर टूर्नामेन्ट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढपाले, नारायण दुबे, सह सचिव नीरज चंदानी, संतोष गुप्ता, दीपक यादव, अयाज खान, दीपम दर्दवंशी, मोनू सचदेव, जगदीश विश्वकर्मा, रवि वर्मा, गोपाल तिवारी, मोइन्नुददीन अंसारी राज राजपूत सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक एवं खेलप्रेमी जनता मौजूद रही। मैच के अम्पायर राकेश सिंह चंदेल एवं नृपेन्द्र सिंह रहे। आशू रजा व कैफ ने स्कोरर एवं हेमलाल और छवील ने चंलित स्कोरर की भूमिका निभाई। कमेण्ट्री अरूण गुप्ता, गुरूदीन बिन्नी के की।
समापन मे सहभागी हों नागरिक:शर्मा
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन आज होगा। पैराडाईज क्लब के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया है कि टूर्नामेंट का फायनल विदर्भ नागपुर और डीसीए शहडोल के मध्य खेला जायेगा। समापन समारोह बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्य, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता तथा दिलीप पांडे , जिला पंचायत सदस्य मिथिलेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, योगेश अग्रवाल एवं संभागीय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील खरे के विशिष्ट अतिथ्य मे संपन्न होगा। श्री शर्मा ने समस्त नागरिकों से प्रतियोगिता के फायनल तथा समापन कार्यक्रम मे पहुंच कर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करने की अपील की है।