नगर गौरव दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
बांधवभमि,सोनू खान
शहडोल। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य की उपस्थिति में नगर गौरव दिवस के आयोजन हेतु कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कहा है कि 14 जून 2022 को नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा, इस हेतु नगर को दीपावली के त्यौहार जैसे सजा कर मनाया जाए। उन्होंने कहा कि दुकानों, निजी कार्यालय, शासकीय कार्यालय, गली मोहल्ला, सार्वजनिक जगह सहित अन्य स्थानों पर लाइटिंग (झालर), दीपक जलाने, रंगोली बनाकर नगर गौरव दिवस को ऐतिहासिक दिवस बनाया जाए। कलेक्टर ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि विराट मंदिर, मोहन राम तालाब जैसे अन्य स्थानों पर लाइटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिला मुख्यालय में लगे फव्वारे को शीघ्र प्रारंभ किए जाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि छात्रावासों में रह रही लड़कियों से रंगोली बनाने तथा कालेजों के परिसरों में भी रंगोली बनाया जाए। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने कहा कि नगर गौरव दिवस के अवसर पर लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता के प्रति, शराब के दुष्परिणाम जैसे अन्य गतिविधियों के बारे में जागरुक करेंगे। बैठक में बताया गया कि नगर गौरव दिवस के अवसर पर 13 जून 2022 को शहडोल की विकास की दशा सही है ? वाद विवाद का आयोजन पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल जानो क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय रघुराज विद्यालय में दोपहर 12:00 बजे से,, शहडोल तालाब संरक्षण की आवश्यकता परिचर्चा का आयोजन मोहन राम तालाब में शाम 6:00 बजे से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी प्रकार 14 जून 2022 को वॉइस ऑफ शहडोल गायन, प्रतियोगिता एवं नृत्य जिला मुख्यालय के मानस भवन में प्रातः 12:00 बजे से, शहडोल फोटोग्राफी प्रतियोगिता मानस भवन में अपराहन 4:00 बजे से, नुक्कड़ नाटक का आयोजन पंचायती मंदिर, नया गांधी चौक, पुराना गांधी चौक, सोहागपुर गढ़ी, इंदिरा चौक, नया बस स्टैंड आदि स्थानों में, शहडोल गौरव गान धरना स्थल एवं मानस भवन, रंगोली एवं साज-सज्जा जय स्तंभ चौक, रेलवे स्टेशन कलेक्ट्रेट आदि स्थानों में, हर घर हर दुकान पर साफ-सफाई रंगोली एवं दीप कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्रगति वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक यातायात अखिलेश तिवारी, डीपीसी डॉ.मदन त्रिपाठी, सिविल सर्जन डॉक्टर जी एस परिहार, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे सहित महिला समिति की सचिव श्रीमती संगीता दुबे, शुभम सिंह, लक्ष्मण गुप्ता, ऋतुराज, एके श्रीवास्तव, प्रकाश कोचवानी, राकेश शर्मा ममता सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Advertisements
Advertisements