ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, अनियंत्रित बस पलटने से 2 दर्जन लोग घायल
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। दो अलग-अलग हादसों में एक व्यक्ति की मौत हुई है जिले के बुढार थाना क्षेत्र के लालपुर में अनियंत्रित होकर बस पलट जाने से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं तो वहीं जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है शहडोल से रीवा की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने एक ग्रामीण को एक कुचला दिया। इस हादसे में ग्रामीण राजेन्द्र तिवारी की मौके पर मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक ग्राम साखी से ब्यौहारी बाजार आया था।लौटते वक्त रास्ते में चावल लोड तेज रफ्तार एक ट्रक ने थाने के सामने उसे कुचला दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई थी। पुलिस ने मामाल दर्ज कर आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ब्यौहारी थाना के सामने की है।
लालपुर के पास हुई घटना
वहीं दूसरी घटना बुढ़ार से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ़्तार बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस हादसे मे दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज मे भर्ती कराया जा रहा है । इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार पक्षीराज ट्रेवल्स की बस क्रमांक एम पी 18 पी 6987 आज सुबह बुढ़ार से शहडोल की तरफ जा रही थी। इसी दौरान लालपुर के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गयी और सड़क किनारे एक बने एक कच्चे मकान मे घुस गयी। हालांकि मकान मे मौजूद किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। लेकिन बस मे सवार दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियो के अनुसार बस दो बार सड़क पर पलटते हुए घर मे जा घुसी।
शहडोल जिले मे सडक़ हादसे, एक की मौत
Advertisements
Advertisements