शहडोल और हैदराबाद मे खिताबी टक्कर तय

शहडोल और हैदराबाद मे खिताबी टक्कर तय

पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट का फायनल आज, 26वें सोपान का होगा भव्य समापन

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिला मुख्यालय मे आयोजित 26वीं अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल आज रविवार को स्थानीय खेल स्टेडियम मे डीसीए शहडोल और हैदराबाद के बीच खेला जायेगा। शनिवार को संभागीय टीम शहडोल ने इस खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही वीसीआर जबलपुर को 7 विकेट से हरा कर फायनल मे अपनी जगह पक्की कर ली। इसी के सांथ विगत 11 दिनो से चल रहे इस टूर्नामेंट का भव्य समापन शासन के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल के मुख्य आतिथ्य मे होगा। कार्यक्रम मे विधायक मानपुर सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।

खराब शुरूआत के बाद मैच मे वापसी
पैराडाइज गोल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल डीसीए शहडोल एवं वीसीआर जबलपुर के मध्य खेला गया। जिसमे शहडोल के कप्तान अजय द्विवेदी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 25 ओवर के इस मैच मे जबलपुर की टीम 24.2 ओवर मे 133 रन पर आलआउट हो गई। शहडोल के जितेंद्र जायसवाल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये। 134 रनो का पीछा करने उतरी शहडोल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसके दो महत्वपूर्ण खिलाड़ी मात्र 20 रनों पर ही आउट हो गये। जल्दी ही शहडोल ने मैच मे फिर से वापसी कर ली और तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को आसानी से हांसिल कर लिया। शहडोल की ओर से हर्ष दीक्षित ने शानदार नाबाद 54 रन बनाये। जबलपुर के सुशील कुमार ने दो विकेट प्राप्त किये।

हर्ष बने मैन ऑफ द मैच
शहडोल के गेंदबाज हर्ष दीक्षित को मैन ऑफ  द मैच चुना गया। जिन्हे अरूण सरकार ने नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया। मध्यांतर के बाद जिला जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी, कोतवाली थाना के टीआई राजेश चंद्र मिश्रा, टूर्नामेंट के अध्यक्ष राकेश शर्मा, एडवोकेट रिजवान अहमद, राकेश रावत, अतुल जैन, राजेंद्र कोल, श्याम बगडिय़ा, नीरज चांदनी, चंद्रप्रताप तिवारी तथा देवानंद स्वामी ने मैदान मे पहुंच कर दोनो टीमों के खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया और उन्हे शुभकामनाएं दीं। मैच मे अंपायरिंग संदीप सतनामी और सिकंदर खान ने की। बादल सिंह ने स्कोरर तथा कैंमेंट्री की भूमिका अरूण गुप्ता, दीपम दर्दवंशी और सुनील मिश्रा ने निभाई।

खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ायें नागरिक
अखिल भारतीय पैराडाइज गोल्ड कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल प्रात: 10 से शुरू होगा। पैराडाइज गोल्ड कप टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष राकेश शर्मा एवं सचिव नीरज चांदनी ने समस्त जिलेवासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर खेल का आनंद उठाएं और मेहमान खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *