शहडोल एसपी ने उचेहरा पहुंच किये मां ज्वाला के दर्शन
नौरोजाबाद। पड़ोसी शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामी ने कल सपत्नीक ग्राम उचेहरा मे बिराजी मां ज्वाला के दर्शन प्राप्त किये। इस मौके पर उन्होने मातेश्वरी की पूजा-अर्चना की तथा मंदिर परिसर का भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण किया। वहां के वातावरण से एसपी श्री गोस्वामी बेहद प्रसन्न नजर आये। मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा के संस्थापक प्रथम पुजारी बड़े महाराज जी ने उन्हे माता की तस्वीर भेंट की। उनके सांथ थाना प्रभारी नौरोजाबाद डा. ज्ञानेन्द्र सिंह भी मौजूद थे।
शहडोल एसपी ने उचेहरा पहुंच किये मां ज्वाला के दर्शन
Advertisements
Advertisements