शहडोल। जिले की ब्यौहारी पुलिस द्वारा रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। गत दिवस ब्यौहारी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए रेत का अवैध परिवहन करने वाले तीन ट्रैक्टरों को जब्त किया है। ब्यौहारी थाना प्रभारी एके पटेल ने बताया की कस्बा भ्रमण के दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना अंतर्गत ग्राम आखेटपुर के बिहरिया नदी मे कुछ ट्रैक्टर लगे हुए हैं और वहां से लोग नदी से रेत निकालकर अवैध परिवहन कर रहे हैं। सूचना प्राप्त होते ही ब्यौहारी पुलिस की एक टीम तत्काल आखेटपुर उस नदी पर पहुंच गई जहां से रेत निकाली जा रही थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर रेत से भरे तीन ट्रैक्टरों को पकड़ लिया। थाना प्रभारी श्री पटेल ने बताया कि जब ट्रैक्टर चालकों से पूछताछ की गई तो ट्रैक्टर चालक रेत के संबंध में किसी तरह का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद तीनों ही ट्रैक्टरों को थाना परिसर में लाकर खड़ा कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों ट्रैक्टर के आरोपी चालक एवं मालिकों के विरुद्ध धारा ३७९, ४१४ भादवि एवं ४/२१ म०प्र० गौण खनिज अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन, एसडीओपी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अनिल पटेल के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक महेंद्र बागरी आरक्षक शंकर से धर्मेंद्र सिंह] नीरज सिंह एवं चित्रांशू शुक्ला की सराहनीय भूमिका रही।