शहडोल:ट्रक मे ले जा रहे थे मवेशी, पुलिस ने किया जब्त

शहडोल/सोनू खान। जिले की बुढ़ार पुलिस ने पशुओं का क्रूरता पूर्वक परिवहन करते २ व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ट्रक समेत २० नग मवेशी को जब्त किया है। थाना बुढ़ार क्षेत्रांतर्गत २७ सितंबर की रात्रि पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल तरफ से बुढार की ओर एक ट्रक कमांक एम पी ६५-जीए-०४१७ अवैध रूप से भैंस एवं पड़ा (मवेशी) लोड कर परिवहन कर रहा है। सूचना मिलते ही बुढार पुलिस टीम द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए मारुति नंदन पेट्रोल पंप के आगे राम कटकोना के पास पहुंचकर घेराबंदी कर शहडोल तरफ से आ रहे ट्रक कमांक एम पी ६५-जी-०४१७ को रूकवाकर चैक किया गया तो ट्रक के अंदर क्षमता से अधिक २० नग मवेशी १५ नग पड़ा एवं ०५ नग भैंस ठूस-ठूसकर क्रूरतापूर्वक लोड होना पाये गए ट्रक चालक से पूछताछ की गई जिसने अपना नाम निसार अहमद उम्र ३० वर्ष निवासी करारी थाना करारी जिला कोसाम्बी इलाहाबाद उ.प्र.बताया तथा वाहन मालिक का नाम आशा मोहम्मद निवासी डोला थाना रामनगर जिला अनूपपुर, बताया। पुलिस द्वारा वाहन चालक निसार अहमद से ट्रक में लोड २० नग मवेशी के परिवहन संबंधी वैध अनुज्ञप्ति चाही गई जो मौके पर परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार का कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। ट्रक चालक निसार अहमद एवं ट्रक मालिक आशा मोहम्मद का उपरोक्त कत्य धारा ११(घ) पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम एवं ५,६,७,११ म.प्र. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम १९५९ के तहत दण्डनीय पाये जाने पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर मौके पर ट्रक कमांक रूक्क६५त्र्र०४१७ एवं २० नग मवेशी भैंस एवं पड़ा जब्त किया गया। संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक बी.आर. ङ्क्षसह, प्रधान आरक्षक हरिकिशोर, चन्द्रहास बांधेकर आरक्षक रामनरेश यादव एवं राकेश खन्ना की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *