कमिश्नर ने की आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्याें की समीक्षा
शहडोल/सोनू खान। कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने निर्देश दिए है कि छात्रवृत्ति वितरण व्यवस्था की प्रक्रिया को और अधिक सरल और सुगम बनाएं। कमिश्नर ने कहा है कि, छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित हो इसके लिये जो भी तकनीकी समस्याएं तथा बजट की समस्याएं आती है, तो ऐसी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराएं तथा छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का वितरण सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रमों एवं छात्रावासों में रहने वाले छात्र-छात्राओं को भी अपना घर अपना विद्यालय कार्यक्रम का लाभ मिलना सुनिश्चित करे। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज आदिम जाति कल्याण विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियेां को दिए। बैठक में कमिश्नर ने स्कूल रिओपङ्क्षनग कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि, स्कूलो को पुन: प्रांरभ करते समय शासन के दिशा-निर्देशो का पालन करें। बैठक में मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, इस योजना के अन्तर्गत सभी पात्र छात्र-छात्राओं को राशि का वितरण समय पर सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने निर्देश दिए कि शहडोल संभाग में ऑनलाईन शिक्षा को निरंतर प्रोत्साहित किया जाएं, अपना घर अपना विद्यालय कार्यक्रम मार्गदर्शी कक्षाओं में शिक्षण कार्य को भीे निरंतर प्रोत्साहित किया जाएं। बैठक में बैगा महिला मुखियाओं को पोषण आहार के लिये प्रतिमाह १ हजार रूपये आहार अनुदान योजना की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, इस योजना के सभी हितग्राहियों का सत्यापन कराएं ताकि, पात्र हितग्राहियो को इस योजना का लाभ दिलाया जा सकें। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा सुखदेव मरावी, उपायुक्त राजस्व डीपी वर्मन, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग जगदीश सरवटे, शहडोल संभाग के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास भी उपस्थित रहें।