शहडोल। जिले में मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी को लेकर ब कार्यवाही जिले में लगातार जारी है। पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला की स्पेशल टीम ने एक बार फिर गांजा तस्करी करते एक कार को जप्त किया है। स्पेशल टीम को मुखबिर द्वारा खबर लगी थी की उमरिया से शहडोल की ओर एक कार आ रही है जिसमें ३ लोग सवार हैं उस में भारी मात्रा में गांजा रखा हुआ है पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद स्पेशल टीम एवं सोहागपुर पुलिस ने वाहन को पकड़ लिया एवं तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोहागपुर एवं स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही पर पुलिस ने फिर गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही कर कामयाबी हासिल की है थाना प्रभारी सोहागपुर सुदीप सोनी एवं स्पेशल टीम के उपनिरीक्षक विकास ङ्क्षसह तथा अन्य पुलिसकॢमयों ने इस बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
शहडोल:कार से गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार
Advertisements
Advertisements