शव बाईक पर ले जाने के मामले की होगी जांच
कलेक्टर ने बनाई कमेटी, एसडीएम और सिविल सर्जन देंगे रिपोर्ट
उमरिया। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे मंगलवार को हुई आदिवासी युवक की मौत तथा वाहन न मिलने से उसके शव को मोटरसाईकिल पर ले जाने के मामले की जांच की जायेगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने इस प्रकरण की पड़ताल के लिये दो सदस्यीय दल का गठन किया है। जिसमे अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मानपुर सिद्धार्थ पटेल तथा जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन डॉ. बीके प्रजापति को शामिल किया गया है। दल को पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि गत 11 मई 2021 को सहजन कोल पिता छोटकनी कोल 35 निवासी पतौर को पेटदर्द की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर लाया गया था। बताया गया है कि काफी देर तक डाक्टर उपलब्ध न होने व इलाज न मिलने के कारण सहजन ने तड़प-तड़प कर अस्पताल परिसर मे दम तोड़ दिया। अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिजन सकते मे आ गये। उन्होने पहले शव को अपने गांव ले जाने के लिये वाहन की तलाश की परंतु जब इसकी व्यवस्था नहीं हुई तो मृत शरीर को अपनी बाईक पर बांध कर पतौर के लिये रवाना हो गये।
सोशल मीडिया मे सुर्खियां बनी खबर
इसी बीच बाईक पर मृतक का शव ले जाने की फोटो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, पूरा प्रकरण चर्चा का विषय बन गया। जिले से लेकर राजधानी तक स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाये जाने लगे। इतना ही नहीं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी मृतक का वीडियो शेयर कर राज्य की लचर व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिये।
मानपुर एवं नौरोजाबाद को मिलेंगे शव वाहन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मानपुर में हुई घटना को दृष्टिगत रखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी उमरिया से दो शव वाहन आवंटित किया है। जिसमे एक वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द मानपुर तथा दूसरा नौरोजाबाद के लिये स्वीकृत किया जायेगा है।