शरीर को सकारात्मक ऊर्जा से भर देता है योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले भर मे आयोजित हुए कार्यक्रम
उमरिया। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे 21 जून को जिला मुख्यालय उमरिया सहित जिले भर मे सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिला मुख्यालय उमरिया मे उत्कृष्ट विद्यालय मे आयोजित योग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने भी योग कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा योग दिवस पर दिए गए उदबोधन का लाईव प्रसारण कार्यक्रम स्थल मे देखा एवं सुना गया। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि योग शरीर को रोग मुक्त ही नही रखता बल्कि मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है। उन्होने उपस्थित जन समुदाय से नियमित रूप से योग करनें की अपील की। कलेक्टर ने कहा कि भारतीय योग को विश्व स्तर पर मान्यता मिली है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा आठवें योग दिवस को मानवता के लिए योग का नारा दिया है।
इनकी रही भूमिका
कार्यक्रम का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग, आयुष विभाग तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। ऐतिहासिक स्थल सीतामढ़ी मे भी सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिले भर मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विद्यालयों सहित अन्य स्थानों मे सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, तहसीलदार बांधवगढ़ सतीश सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, जिला आपूर्ति अधिकारी बीएस परिहार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले, जिला आयुष अधिकारी डा. विनोद , प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, संदीप त्रिपाठी, कृष्णकांत, विनीत, सहित समाज के सभी वर्ग के लोगों, शिक्षकों, अभिभावकों, विद्यार्थियों ने योगाभ्यास मे भाग लिया।
ऐतिहासिक स्थल सीतामढ़ी मे योगाभ्यास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला के पुरातात्विक एवं ऐतिहासिक स्थल सीतामढ़ी में सामूहिक योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्कूली विद्यार्थियों सहित समाज के सभी वर्ग के लोगो द्वारा सहभागिता निभाई गई। सामूहिक रूप से उपस्थित जन समूह ने योग की विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत,आदिवासी विकास विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे प्रभारी सहायक आयुक्त उदयभान तथा चौरी उमावि के प्रचार्य सहित शिक्षकों, ग्रामीणों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसी तरह चंदिया एवं पाली मे भी सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
जिला जेल मे किया गया योगा
राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देषानुसार उमरिया जिले के जिला जेल उमरिया में प्रधान जिला न्यायाधीष उमरिया सनत कुमार कश्यप के मार्गदर्शन मे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायधीश कुटुम्ब न्यायालय सुरेश कुमार चौबे, विशेष न्यायाधीश विवेक सिंह रघुवंशी, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश आरएस कनौजिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेट आरपी अहिरवार, न्यायिक दण्डाधिकारी खालिदा तनवीर राजन गुप्ता, अमृता मिश्रा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, जेल अधीक्षक एमएस मरावी के साथ जेल स्टॉफ एवं जेल मे बंद बंदी लगभग 150 उपस्थित रहे। इस अवसर पर विभिन्न योगा के विभिन्न आसन्न किए गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *