शराब सहित युवक गिरफ्तार

चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कौडिया मे अवैध रूप से शराब की विक्रय करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संजय राय पिता दुर्गा राय 30 निवासी ग्राम कौडिया जो कि काफी समय से क्षेत्र मे शराब बेचता है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देते हुये शराब सहित धरदबोचा है। इस दौरान पुलिस ने करीब 14 पाव देशी प्लेन जब्त की गई है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की है।

युवक के सांथ की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कछरा टोला मे गत दिवस एक युवक के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश सिहं पिता सरदार सिंह गोड़ 22 निवासी कछराटोला के सांथ स्थानीय निवासी दलबीर सिंह पिता ललन सिंह गोड द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम पडख़ुरी मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि अरूण पिता नंदकिशोर अवस्थी निवासी पडखुरी के साथ उसे के गांव के संजय पिता लालचंद्र द्विवेदी ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल मोटरसायकल खड़ी करने की बात को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक सत्यजीत पिता सुरेन्द्र यादव 22 निवासी वार्ड क्र. 3 बाका रोड चंदिया के साथ शिवा रैदास, धीरज चौधरी दोनो निवासी वार्ड क्र.1 टिकुरी टोला चंदिया द्वारा मोटरसायकल खड़ी करने की बात को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *