शराब पिला कर युवती से दुष्कर्म

शराब पिला कर युवती से दुष्कर्म
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवती को शराब पिला कर उसके सांथ दुराचार करने का मामला प्रकाश मे आया है। बताया गया है कि ग्राम कुरिहा कि युवती विंध्या कालोनी के समीप क्षत-विक्षत हालत मे मिली। जिसे 100 डायल द्वारा पहले नौरोज़ाबाद अस्पताल फिर जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। पीडि़ता की हालत गंभीर होने के कारण उसके मृत्युपूर्व कथन लिये गये हैं। जिसमे उसने बताया है कि दो अज्ञात युवकों पर जबरदस्ती शराब पिलाकर उसके सांथ दुष्कर्म किया गया है। वही परिजनों ने युवती के अपने रिश्तेदार के घर दैगवां जाने की बात कही गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

युवती ने फांसी लगाकर दी जान
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम दमोय मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका का नाम अर्चना पिता रंजीत चौधरी 17 वर्ष निवासी ग्राम दमोय की बताई जा रही है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात कारणों के चलते मृतका अपने घर मे फांसी का फंदा बनाकर लटक गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने पीएम आदि की कार्रवाई उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

 

Advertisements
Advertisements

3 thoughts on “शराब पिला कर युवती से दुष्कर्म

  1. There are certainly numerous particulars like that to take into consideration. That may be a great level to deliver up. I provide the thoughts above as basic inspiration however clearly there are questions just like the one you convey up the place crucial factor can be working in trustworthy good faith. I don?t know if greatest practices have emerged round things like that, however I am certain that your job is clearly recognized as a fair game. Both girls and boys really feel the impact of only a second’s pleasure, for the rest of their lives.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *