शराब खरीदने आये बदमाशों ने सड़क पार करने की मामूली बात पर कार सवार इंजीनियर की कर दी हत्या
बांधवभूमि, इंदौर
सार
रात को धार रोड से गुजरते वक्त कार के नजदीक से दोपहिया वाहन निकाले पर अतुल ने युवकों को टोका तो उन्होंने चाकू से सीने व पेट पर वार कर दिया और भाग गए। धीरेंद्र अपने दोस्त को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गहरे घाव के कारण ज्यादा खून बह गया था।
विस्तार
इंदौर में मामूली विवाद में हत्याएं आम अपराध की तरह हो गई है। दो दिन में तीन हत्याएं हो चुकी है। चंदन नगर क्षेत्र में कार के सामने आए दोपहिया वाहन सवारों ने चाकू मार पर सीविल इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी नाइट्रावेट का नशा करने के आदि है। हत्या भी चंदन नगर क्षेत्र की शराब दुकान के सामने हुई। हत्यारे दुकान पर शराब लेने आए थे और सड़क पार कर रहे थे और उनका दोपहिया वाहन कार से टकराते टकराते बचा था।
दोस्त के साथ कार में थे अतुल
चंदन नगर क्षेत्र में शराब दुकान के बाहर एक कार सवार युवक की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है । मृतक का नाम अतुल जैन है। अतुल अपने दोस्त के साथ कार में सवार था। शराब दुकान से एक्टिवा सवार दो युवक शराब लेकर निकले थे जिसने रोड क्रास करने को लेकर विवाद हो गया।
चाकुओं से किया हमला
विवाद इतना बढ़ा की एक्टिवा सवार दोनो युवकों ने अतुल पर चाकू से हमला कर दिया । जिसमे अतुल की मौत हो गई । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । ये एक ही सप्ताह में दूसरी ऐसी वारदात है। 13 अगस्त को कनाडिया क्षेत्र में भी कार सवार युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी ।
दोस्त से मिलने गए थे अतुल
अतुल द्वारकापुरी में रहते थे। वे अपने दोस्त धीरेंद्र पांचाल के साथ एमआर-10 पर रहने वाले दोस्त निखिल से मिलने गए थे। वे वहां से लौट रहे थे। कार धीरेंद्र चला रहा था। रात को धार रोड से गुजरते वक्त कार के नजदीक से दोपहिया वाहन निकाले पर अतुल ने युवकों को टोका तो उन्होंने चाकू से सीने व पेट पर वार कर दिया और भाग गए। धीरेंद्र अपने दोस्त को अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन गहरे घाव के कारण ज्यादा खून बह गया था। जिससे विकास की मौत हो गई। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।