कानपुर मे हुआ भीषण सड़क हादसा, टैम्पो मे 8 की जगह बैठाये गथे थे 18 लोग
कानपुर। कानपुर में रात भीषण हादसा हो गया। सचेंडी के किसान नगर के पास मंगलवार रात टैम्पो और बस में भीषण टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क किनारे एक गहरे गड्ढे में पलट गए। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। पांच लोग घायल हैं। मरने वाले सभी टैम्पो सवार थे। यह लोग बिस्कुट फैक्ट्री में काम करने के लिए जा रहे थे। इस हादसे अपनी संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के आश्रितों को २ लाख रूपए तथा घायलों को ५०,००० रुपए मुआवजा दिये जाने की बात कही है। हादसे की सूचना मिलते ही कानपुर आउटर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और घायलों आनन-फानन लोडर और पुलिस की गाडि़यों से हैलट पहुंचाया गया। रात के अंधेरे की वजह से बचाव काम भी देर से शुरू हो पाया। मुख्यमंत्री ने हादसे को लेकर गहरा दुख जताया और मृतकों के परिजनों को २-२ लाख की आॢथक मदद देने की घोषणा की है।
पीएम ने की मृतकों के परिजनो को दो-दो लाख देने की घोषणा
पीएम मोदी की तरफ से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रूपये और घायलों को ५० हजार रूपये की मदद का ऐलान किया गया है। बताया जाता है कि सक्तेपुर निवासी टैम्पो चालक मान सिंह बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री के लिए काम करता है। वह रोज रात में १७-१८ कर्मियों को लेकर फैक्ट्री जाता था। मंगलवार को भी वह कर्मचारियों को लेकर फैक्ट्री जा रहा था। इसी दौरान फजलगंज से अहमदाबाद जाने के लिए निकली बस ने किसान नगर के पास टैम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस और टैम्पो दोनों सड़क किनारे सात फीट गहरे गड्ढे में पलट गए। टैम्पो के परखचे उड़ गए। सूचना पर एसपी आउटर एपी सिंह फोर्स के साथ मौके पहुंचे।
कानपुर से सूरत जा रही थी बस
जानकारी के अनुसार जय अंबे ट्रैवल्स की स्लीपर बस कानपुर से गुजरात के सूरत जा रही थी। इसमें करीब ११५ लोग सवार थे। कानपुर से १५ किलोमीटर दूर बस जैसे ही किसान नगर पहुंची पीछे से एक डीसीएम ने ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान सामने आ रहा टेम्पो बीच में फंस गया और ये हादसा हो गया। टेम्पो में सवार सभी लोगों की मौत होने की सूचना है। इसके अलावा बस में सवार कई लोगों की भी मौत हुई है। बताया गया है कि चलने से पहले बस कंडक्टर और ड्राईवर ने शराब का सेवन किया था। इस लत की वजह से 18 लोगों को अपनी जान से हांथ धोना पड़ा।
सभी मृतक एक ही गांव के
हादसे में जितने लोगों की मौत हुई है, उनमें सभी टेम्पो में सवार थे। उसमें करीब १८-१९ लोग थे। सभी कानपुर के सचेंडी थानाक्षेत्र के लाल्हेपुर गांव के रहने वाले थे। बताया जाता है कि ये लोग एक बिस्किट फैक्टरी में काम करते थे। नाइट शिफ्ट में काम के लिए फैक्टरी जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
सूरयू नदी मे डूबने से पांच युवकों की मौत
पिथौरागढ। पिथौरागढ़ जनपद के गणाई गंगोली में नदी में डूबने से ०५ युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये पांचों युवक गणाई गंगोली क्षेत्र के सिमाली, पूना और धौलियाइर गांव के थे, जो सेराघाट में बहने वाली सरयू नदी में नहाने गए थे। सूचना मिलने पर आस-पास के ग्रामीणों ने डूबे सभी युवकों को नदी से बाहर निकाला।
शराब की लत ने लील लीं 18 जिंदगियां
Advertisements
Advertisements