कोटा । राजस्थान के झालावाड़ जिले में व्यक्ति ने अपनी पत्नी और छह साल के बेटे की कथित तौर पर हत्या कर उनके शवों को कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। माना जाता है कि आरोपी को शराब की लत है। पुलिस उपाधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ब्रृजमोहन मीणा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) का मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। मां-बेटे बुधवार सुबह आरोपी गोकुल सिंह सोंध्या राजपूत (28) के साथ छान गांव में अपने खेत में दिखे थे। मीणा ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि गोकुल ने अपनी पत्नी रामकुंवर (25) और बेटे ईश्वर सिंह की बुधवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे धारदार हथियार से हत्या कर मौके से भाग गया। बुधवार शाम ग्रामीणों ने कुएं में शवों को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। मीणा ने बताया कि दंपति की करीब सात-आठ साल पहले शादी हुई थी और पता चला है कि गोकुल शराब पीकर अपनी पत्नी को पीटा करता था, जिस वजह से वह अपने मायके में रहती थी लेकिन कुछ हफ्ते पहले वह ससुराल वापस आई थी।
शराबी पति ने पत्नी और 6 साल के बेटे की हत्या कर शव कुंए में फेंका
Advertisements
Advertisements