शराबबंदी के मुद्दे पर अपनी सरकार पर हमलावर उमा भारती, जेपी नड्डा को पत्र लिख बोलीं- ‘मेरा उपहास हुआ’
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की फायर ब्रांड नेता नेता और मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमाभारती प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर लगातार राज्य में अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमलावर हैं। उमा भारती शराबंदी के मुद्दे को लेकर मुखर रही हैं। इससे पहले उनके कुछ वीडियो भी वायरल हुए थे। एक वीडियो में वो शराब के दुकान में पत्थऱ फेंकती नजर आई थीं। उसके बाद एक अन्य वीडियो में शराब की दुकान में गोबर फेंकती नजर आई थीं।
अब उमा भारती ने राज्य में अपने शराबबंदी अभियान को और तेज करने का मन बना लिया है। जाहिर है उनके इस अभियान से शिवराज सिंह चौहान सरकार की टेंशन जरूर बढ़ेगी। उमा भारती कह चुकी हैं कि वो अक्टूबर के महीने में गांधी जयंती के दिन से पूरे प्रदेश में मार्च करेंगी और इस अभियान को धार देंगी। अब उमा भारती ने इसे लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को एक चिट्ठी लिखी है।
इस चिट्ठी को उमा भारती ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैंने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी को एक पत्र लिखा है, मैं उसको सार्वजनिक कर रही हूं।’
इस खत में उमा भारती ने लिखा, ‘आप इसके स्वयं साक्षी हो कि मैंने मार्च में इस जागरुकता अभियान का प्रारंभ किया जो कि हमारी पार्टी की नीति के अनुसार है। उसके बाद 13 अप्रैल से लेकर हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की हैदाराबाद में हुई बैठक में भी मैंने निर्णायक लोगों से मुलाकात कर इस विषय में चर्चा की थी। उन्होंने आगे लिखा है कि शराबबंदी मेरे निजी अहंकार का विषय नहीं है लेकिन मध्य प्रदेश की महिलाओं का सम्मान एवं उनके परिवार की सुरक्षा, युवाओं की रोजी-रोटी एवं भविष्य से जुड़ा मुद्दा है। इस विषय पर जब कोई मुलाकात हुई तो मैंने उसे कभी सार्वजनिक नहीं किया। क्योंकि मुझे भरोसा था कि कोई सकारात्मक परिणाम आएगा। इस कारण मैं मौन रही लेकिन इसकी वजह से मैं निंदा, उपहास एवं आलोचना की पात्र बनी। मौजूदा सरकार की शराब नीति का उल्लेख करते हुए उमा भारती ने लिखा है कि मध्य प्रदेश की नई शराब नीति प्रदेश को हर तरह से विनाश की दिशा में ले जा सकती है।
शराबबंदी के मुद्दे पर अपनी सरकार पर हमलावर उमा भारती, जेपी नड्डा को पत्र लिख बोलीं- ‘मेरा उपहास हुआ’
Advertisements
Advertisements