शहडोल । कोरोना काल रेलवे ने ट्रेनें बंद कर दी थी। लेकिन जैसे-जैसे कोरोना का प्रभाव कम होता गया वैसे वैसे कुछ ट्रेनों का संचालन रेलवे ने शुरू कर दिया। लेकिन अभी भी कई ऐसी ट्रेनें हैं जिन्हें रेलवे ने शुरू नहीं किया है। रेल यात्री संघ के संभागीय अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में एआरएम शहडोल को डीआरएम के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें चिरमिरी कटनी शटल ट्रेन को अविलंब शुरू करने की मांग की गई है। रेल यात्री संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि अन्य स्थानों में लोकल और पैसेंजर ट्रेन को चालू कर दिया गया है। लेकिन यहां शटल जैसी महत्वपूर्ण ट्रेन को अभी तक शुरू नहीं किया गया है। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि चिरमिरी से कटनी के लिए यह एक मात्र पैसेंजर ट्रेन है जिसमें शहडोल, उमरिया और अनूपपुर के सैकड़ों यात्री रोजाना यात्रा करते हैं। शटल ट्रेन के शुरू न होने से यहां के यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में कहा गया है कि यदि इस महत्वपूर्ण शटल ट्रेन को जल्द शुरू नहीं किया गया तो रेल यात्री संघ आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएगा।
Advertisements
Advertisements