शक्ति की भक्ति में लीन होंगे श्रद्धालु

शक्ति की भक्ति में लीन होंगे श्रद्धालु
चैत्र नवरात्र आज से: देवी मंदिरो मे उमड़ेगी भीड़, गूंजेंगे महाकाली के जयकारे
उमरिया। शक्ति की भक्ति का विशेष पर्व चैत्र नवरात्र आज से प्रारंभ हो रहा है। इस दौरान नौ दिनो तक देवी मंदिरों मे श्रद्घालुओं का तांता लगा रहेगा और पूरा जिला मां शक्ति की भक्ति सराबोर हो जायेगा। नवरात्र के प्रथम दिन आज जिले की विख्यात श्क्ति पीठ मां बिरासिनी मंदिर मे प्रात: शुभ मुहूर्त मे घट स्थापना की जायेगी। देवी मंदिरो मे सुबह से ही जल ढारने वाले श्रद्घालुओं की भीड़ रहेगी। आरती के समय शंख, घडिय़ाल, नगाड़ों और जयघोषों की ध्वनि से पूरा वातावरण देवीमय हो जायेगा। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर आज से जिले के देवी मंदिरों मे भक्तों की भारी भीड़ उमडऩा प्रारंभ हो जायेगी। बिरसिंहपुर पाली के मां बिरासिनी, चंदिया चंडिका धाम, उचेहरा, पठारी, मानपुर एवं उमरिया मे ज्वालामुखी, मां अन्नपूर्णा, शारदा मंदिर तथा मां शाकंभरी देवी सहित सभी देवी मंदिरों मे नवरात्र पर्व पर विशेष पूजा अर्चना की जायेगी। सुबह से ही हजारों भक्त नंगे पांव चलकर मां के दरबार पहुंचेंगे तथा उनके श्री चरणों मे जल अर्पित कर आशीष मांगेगे। जिले के सभी देवी मंदिरों मे आज से ही जवारा कलशों की स्थापना का क्रम शुरू होगा। जिले मे शक्ति उपासना के केन्द्र शक्तिपीठ मां बिरासिनी मंदिर एवं ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा मे नवरात्र की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। मंदिरों को रंग रोगन कर आकर्षक झालरें लगाई गई हैं। परिसर मे पेयजल की उपलब्धता के सांथ मुण्डन, कर्णछेदन के लिए पृथक से व्यवस्था की गई है। पाली मे बाहर से आने वाले श्रद्घालुओं के लिए धर्मशालाओं के द्वार खोल दिये गये हैं। मंदिर मे महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग कतार मे दर्शन की व्यवस्था की गई है तथा अपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए गोपनीय कैमरे लगाये गये हैं। मंदिर मे शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

2 thoughts on “शक्ति की भक्ति में लीन होंगे श्रद्धालु

  1. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *