नई दिल्ली। व्हाट्सएप पर संदेश भेजने की रफ्तार मंगलवार को अचानक थम गई थी। लोग व्हाट्सएप पर मैसेज भेंज नहीं पा रहे थे। यूजर्स व्हाट्सएप पर स्टेटस भी नहीं लगा पा रहे थे। आसान भाषा में व्हाट्सएप काम नहीं कर रहा था। इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए। मामले से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मेटा से उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मंगलवार को आई खराबी पर रिपोर्ट देने को कहा है। मामले से वाकिफ अधिकारियों ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मेटा से उसके मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर आई खराबी पर रिपोर्ट देने को कहा है। व्हाट्सएप को अपनी रिपोर्ट भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम को सौंपने के लिए कहा गया है, जो इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक नोडल एजेंसी है। एक अधिकारी ने कहा कि जब भी कोई आउटेज होता है, मंत्रालय इस मामले में शामिल कंपनी से रिपोर्ट मांगता है, मेटा के एक अधिकारी ने कहा कि एक स्पष्टीकरण मांगा गया है।
व्हाट्सएप में आई तकनीकी खराबी, मोदी सरकार ने मेटा से मांगी रिपोर्ट
Advertisements
Advertisements