पुलिस अधीक्षक के बाद एडीजीपी शहडोल डीसी सागर ने की घोषणा
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली मे व्यापारी घनश्याम पिता रमेश गुप्ता के सांथ हुई लूटपाट मामले मे आरोपी का सुराग देने वाले को 30 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल डीसी सागर ने बताया कि जो व्यक्ति उस घटना के संबंध मे जानकारी देगा व बदमाशों को पकड़वाने मे मदद करेगा, उसे यह राशि दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि गत 28 फरवरी की रात करीब 10 बजे रामपुर गैरिज के पास स्थित हार्डवेयर की दुकान पर 3 अज्ञात बदमाशों द्वारा लूटपाट की गई थी। वारदात के बाद सभी बदमाश स्कूटी पर फरार हो गए थे। इस मामले मे पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 394 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आरोपी के संबंध मे सूचना देने पर 10 हजार रूपये का इनाम पूर्व मे ही उद्घोषित किया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुये अब अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने 30 हजार रूपये की घोषणा की है। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा।