व्यापारीहित मे होगा निर्णय

व्यापारीहित मे होगा निर्णय
बंगाली दुकानदारों के मुद्दे पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कैट को दिया आश्वासन
उमरिया। जिले के प्रमुख व्यापारी संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट)ने रविवार को शासन की आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह को ज्ञापन सौंप कर कोलकाता के कारोबारियों को व्यापार की अनुमति नहीं देने की मांग की। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार जारी कोविड के संक्रमण तथा लॉकडाउन ने मध्यप्र्रदेश सहित जिले के व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है। उमरिया शहर मे तो इस दौरान कारोबार पूर्णत: चौपट रहा। स्थितियां सामान्य होने के कुछ दिनो बाद जैसे ही त्यौहारी सीजन आया कोलकाता के कारोबारी भी पहुंच गये। श्री सोनी का कहना है कि यदि उन्हे नगर मे व्यापार की अनुमति मिली तो स्थानीय दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना होगा।
हड़प कर जाते हैं टेक्स
कैट का कहना है कि स्थानीय व्यापारी न सिर्फ ग्रांहकों को उधारी, नगदी सभी प्रकार से सामान बेंचते हैं बल्कि सरकार को नियमानुसार टेक्स भी अदा करते हैं। जबकि कोलकाता के कारोबारियों से न तो उपभोक्ताओं को सामान की गारंटी मिलती है, नां ही वे किसी प्रकार का टेक्स ही जमा करते हैं। ऐसे मे बाहरी कारोबारियों से आम लोगों के सांथ सरकार को भी आर्थिक क्षति पहुंचती है।
फैल सकता है कोरोना
कैट के प्रतिनिधियों ने मंत्री सुश्री सिंह को बताया कि बंगाल मे कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है। यदि कोलकाता के व्यवसायियों को अनुमति दी गई तो नगर मे महामारी का संक्रमण फैल सकता है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति सोनी ने बताया कि मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुन कर व्यापारीहित मे कार्यवाही की बात कही है। इस अवसर पर अश्वनी वाधवा, हेमंत चंदानी, अमित गुप्ता, राहुल सिंहर, अंकित सचदेव, नवीन सचदेव, निशांत सचदेव, हनी सचदेव, आशु सचदेव सहित भारी संख्या मे व्यापारी बंधु उपस्थित थे।
बाहरियों के विरोध मे आज नगर बंद
कोलकाता से आये व्यापारियों के विरोध मे कैट द्वारा आज शहर बंद का आहवान किया गया है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया है कि यह बंद बाहरी कारोबारियों को शहर मे व्यापार की अनुमति के विरोध मे आयोजित किया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *