व्यापारियों का संपत्ति कर, बिजली बिल माफ करे सरकार

व्यापारियों का संपत्ति कर, बिजली बिल माफ करे सरकार
कैट ने मुख्यमंत्री से की राहत पैकेज के ऐलान की मांग
उमरिया। कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोरोना काल मे व्यापारियों की दयनीय हालत को देखते हुए उनके लिये राहत पैकेज का ऐलान करने की मांग की है। कैट के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी सहित प्रदेश के 52 जिलों के कैट पदाधिकारियों अश्वनी वाधवा सचिव, आशीष गुप्ता, अतुल गुप्ता, सचिन गुप्ता, मनीष जयसवाल, आशीष जायसवाल, अमित छतवानी, प्रशांत सोनी, विनय शाहा, भीषम सचदेव, दीपम दर्दवंशी, सनी गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, अनिल वाधवानी आदि का कहना है कि गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरोना महामारी ने मध्यम एवं छोटे व्यापारियों को तबाही की कगार पर ला खड़ा किया है। पिछले डेढ़ महीने से सारे कारोबार बंद हैं, व्यापारी घरों मे बैठे हुए हैं। दूसरी ओर मैरिज गार्डन, कैटर्स, किराना, कपड़ा, रेडीमेड, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक, ज्वेलर्स सहित बहुत सारे व्यापारी शादी, विवाह और त्यौहारों पर आश्रित हैं। यह सब कुछ कोरोना के कारण ठप्प पड़ गया है। जबकि व्यापारियों को दुकानों का किराया, जीएसटी पर पेनाल्टी, बिजली बिल, कर्मचारियों का वेतन, बैंकों का ब्याज, संपत्ति कर आदि कई प्रकार का भुगतान करना पड़ रहा है। यदि सरकार की ओर से व्यापारियों को कोई मदद नहीं मिली तो वे आर्थिक और मानसिक रूप से बुरी तरह टूट जायेंगे। कैट ने सीएम से मांग की है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक व्यापारियों पर लगने वाला संपत्ति कर, बिजली का बिल, जीएसटी की पेनाल्टी आदि माफ करने के सांथ राहत पैकेज का ऐलान किया जाय, जिससे वे बर्बादी से बच सकें।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *