व्यस्थित तरीके से हो उपार्जन कार्य: कलेक्टर

व्यस्थित तरीके से हो उपार्जन कार्य: कलेक्टर
बांधवभूमि, उमरिया
उपार्जन का कार्य जिले के 41 उपार्जन केंद्रों मे किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. कृष्णदेव त्रिपाठी द्वारा इस कार्य की दैनिक मॉनीटरिंग की जा रही है। कलेक्टर ने उपार्जन कार्य से जुड़े अधिकारियों को समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि उपार्जन कार्य व्यवस्थित तरीके से संपन्न किया जाए। सभी उपार्जन केंन्द्रों के एफएक्यू मानीटरिंग करने वाले सर्वेयर प्रशिक्षित हों। किसान द्वारा उपार्जन केन्द्र में धान के विक्रय के पूर्व उसकी गुणवत्ता की मॉनीटरिंग कर ली जाए तथा इसकी रिपोर्ट किसान को दी जाय। एक बार सेंपल पास होने के बाद किसान को धान वापस नही दी जा सकेगी। इसकी जिम्मेदारी संबंधित समिति प्रबंधक एवं उनके सहयोगियों पर डाली जाएगी। उन्होने कहा कि उपार्जन केन्द्रों मे अधिक मात्रा में उपार्जित धान परिवहन हेतु रखी गई है । जिसे देखते हुए वाहनों की संख्या बढ़ाई जाय।

पतरेई पंचायत सचिव निलंबित
बांधवभूमि, उमरिया
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने पीएम आवास मे लापरवाही पाये जाने पर ग्राम पंचायत पतरेई के सचिव श्यामलाल विश्वकर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि मे उनका मुख्यालय जनपद पंचायत करकेली रहेगा। बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अन्तर्गत प्रगति पत्रक अनुसार ग्राम पंचायत पतरेई, जनपद पंचायत करकेली मे 117 आवास अपूर्ण पाये गये। जिस पर सचिव को बताओ सूचना पत्र जारी कर जवाब चाहा गया था। श्याम लाल विश्वकर्मा, पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत पतरेई जनपद पंचायत करकेली को स्वेच्छाचारिता, वरिष्ठ कार्यालय के आदेशों की अवहेलना तथा कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही पाये जाने पर सीइओ द्वारा मध्यप्रदेश पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के भाग- 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग में लेते हुये तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *