वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता का आगमन 11 को
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता आगामी 11 फरवरी को उमरिया आयेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए सम्मेलन के जिलाध्यक्ष कीर्तिकुमार सोनी ने बताया कि श्री गुप्ता के आगमन तथा इस दौरान आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध मे संगठन की विशेष बैठक नीलकमल फर्नीचर शोरूम मे संपन्न हुई। बैठक मे शहडोल जिले की प्रभारी श्रीमती सत्यभामा गुप्ता विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। बैठक मे तहसील अध्यक्ष पाली घनश्याम गुप्ता की सुपुत्री डॉ. निशी गुप्ता का सम्मान किया गया। जिनकी प्रथम पदस्थापना उमरिया मे हुई है। इस अवसर पर महासम्मेलन के महिला प्रकोष्ठ की जिलध्यक्ष राखी गुप्ता, मनोज गुप्ता, कृष्णकुमार गुप्ता, प्रकाश सोनी, बालेंद्र सोनी, सतीश राय, घनश्याम गुप्ता, शिवराम गुप्ता, गुलाबचंद सोनी, श्रीमती शिखा अग्रवाल, सचिन गुप्ता, विक्की गुप्ता, राहुल रुंगटा, रवि गुप्ता, नीलेश गुप्ता तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।