वैक्सीन महाअभियान की सफलता पर कलेक्टर ने दी बधाई

वैक्सीन महाअभियान की सफलता पर कलेक्टर ने दी बधाई
उमरिया। केंद्र एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में टीकाकरण महा अभियान गत दिवस 21 जून को संपन्न हुआ। इस दौरान शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध 126 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों, प्रशासनिक अमले, स्वयं सेवी संस्थाओं तथा समाज के सभी वर्ग से प्राप्त सहयोग के लिये जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद ज्ञापित किया है। सांथ ही अपेक्षा की है कि शासन द्वारा चलाये जाने वाले विशेष अभियान मे इसी तरह सहयोग एवं सहभागिता मिलती रहेंगी।

किसानो को समय पर उपलब्ध हो खाद, बीज और कीटनाशक: कलेक्टर
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बारिश को देखते हुए जिले में कृषि आदान व्यवस्था के संबंध में कृषि एवं उद्यानिकी तथा सहकारिता विभाग के अधिकारियो को निर्देशित किया है कि सभी समितियों में खाद एवं बीज उपलब्ध रहे जिससे किसानों को परेशानी का सामना नही करना पड़े। आपने जिले मे खाद , बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए उप संचालक कृषि को समय रहते आवश्यकतानुसार भण्डारण कराते रहने के निर्देश दिए । सहकारी समितियो के अतिरिक्त दुकानो से भी खाद, बीज का विक्रय निर्धारित दर पर हो तथा खाद , बीज गुणवत्ता युक्त हो , इसके लिए दल का गठन कर लगातार दुकानो की मानीटरिग करनें तथा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये है। आपने कहा है कि खाद , बीज एवं कीटनाशक विक्रेता सर्व दृश्य स्थल पर विक्रय दर सूची प्रदर्शित करें । साथ ही स्टाक की जानकारी भी प्रदर्शित करे। बैठक में कृषि, सहकारिता, उद्यानिकी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *