वैक्सीन को लेकर भ्रांतियां फैला रहे लोग
भाजपा अध्यक्ष ने नागरिकों से की टीका लगवाने की अपील
उमरिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों से वैक्सीनेशन अनिवार्य रूप से कराने की अपील की है। उन्होने कहा कि शिवराज सरकार की संवेदनशीलता, प्रशासन की तत्परता एवं जन सहयोग के कारण कोरोना की महामारी पर अंकुश लग सका है। उन्होने कहा कि जिस तरह माताएं अपने बच्चों को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए जन्म के समय मे ही टीकाकरण करवाती रही हैं, उसी प्रकार करोना महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय टीकाकरण और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन है। टीकाकरण को लेकर लोग तरह-तरह की भ्रांतियां फैला रहे हैं, जो गलत और तथ्यहीन हैं। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये लॉकडाउन का निर्णय लिया। जिसका पालन कराने मे प्रशासन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। दूसरी ओर गरीब और किसानों ने अपने-अपने गांव की जिम्मेदारी लेते हुए रोको-टोको अभियान मे अपना योगदान दिया है तो किल करोना अभियान मे स्वास्थ्य कर्मी और आशा कार्यकर्ता अपनी महती भूमिका निभा रहे हैं। भाजपा अध्यक्ष ने किसानों के खातों मे राशि ट्रांसफर करने, गरीब, बेरोजगार, बेसहारा लोगों को मुफ्त 5 महीने का राशन देने, आयुष्मान कार्ड से कोविड का उपचार तथा अब कोविड से मरने वालों के परिजनों को एक लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा पर मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है।