कलेक्टर ने समय सीमा की बैठक मे दिए निर्देश
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में समय सीमा की साप्ताहिक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जीएस टेकाम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके मेहरा सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जिन शासकीय सेवकों ने कोविड वैक्सीन की प्रथम डोज़ लगवा ली है, पर दूसरी डोज नही लगवाई है, उनके सितंबर माह का वेतन आहरित नही किया जाएगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि समस्त शिक्षकों, रसोईयों अन्य कर्मचारियों को द्वितीय डोज लगवाने हेतु प्रेरित करें। बैठक मे महिला एवं बाल विकास अधिकारी को संवेदना अभियान के तहत समिति गठित करनें के निर्देश दिए। इस दौरान एक जिला एक उत्पाद, वर्षा ऋ तु के दौरान वृक्षारोपण, जिले मे उर्वरकों की उपलब्धता, मप्र सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत माइक्रो फू ड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा मुहैया करानें, महुए की टैगिंग करानें, आयुर्वेदिक औषाधालय अस्पताल में दवाईयो की उपलब्धता, मदिरा दुकानों से मदिरा विक्रय करते समय कैश मेमो दिये जाने तथा समय सीमा के पत्रों एवं सीएम हेल्पलाईन मे लंबित शिकायों के निराकरण पर कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई।
नाईट ड्यूटी मे एलोपैथिक डाक्टरों को तैनात करें
बैठक मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आरके मेहरा से कहा कि नाईट ड्यूटी मे एलोपैथिक डाक्टरों को तैनात किया जाए, ताकि रात्रि मे इमरजेंसी केस आने पर डाक्टर उन्हे अटेंड कर सके। इसी तरह दिन में आयुर्वेदिक डाक्टरों की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए, ताकि मरीजों को इलाज के लिए यहां वहां भटकना नही पड़े।
रोजगार मेंले का आयोजन 3 सितंबर को
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बैठक मे बताया कि आगामी 3 सितंबर को स्थानीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मे कई कंपनियों को आमंत्रित किया गया हैं। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग, पीआईयू, प्रधानमंत्री सड़क योजना, जल संसाधन विभाग, थर्मल पावर, कोल इंडिया, एमपीआरडीसी, खनिज विभाग, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभागों सहित जिले मे कार्य करने वाली अन्य कंपनियां रोजगार मेले मे शामिल होकर अपनी आवश्यकता अनुरूप युवाओं का चयन कर सकेंगी। रोजगार मेले का नोडल अधिकारी महाप्रबंधक उद्योग विजय शुक्ला को बनाया गया है। इस संबंध में कोई भी जानकारी उनके मोबाइल नंबर 9109050262 से प्राप्त की जा सकती हैं।
वैक्सीन का सेकण्ड डोज नही लगवाया तो नहीं मिलेगा वेतन
Advertisements
Advertisements