वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर कोरोना से रक्षा का फर्ज निभायें

वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित कर कोरोना से रक्षा का फर्ज निभायें
रक्षाबंधन पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने की जिले के भाई-बहनो से अपील
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने रक्षाबंधन के पर्व पर जिलेवासियों को बधाई देते हुए अपील की है कि 25 और 26 अगस्त को वैक्सीनेशन महाअभियान मे पात्र लोग कोविड से बचाव का टीका अवश्य लगवायें। उन्होंने कहा कि इस रक्षाबंधन पर स्वास्थ्य की रक्षा का महत्व समझते हुए टीके से सुरक्षा के बंधन को सभी भाई-बहन ध्यान मे रखें। भाई अपनी बहनों को एवं बहनें एवं अपनें भाईयों को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करें। रक्षाबंधन हमारी संस्कृति से जुड़ा विशेष पर्व है। वर्तमान दौर मे कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाकर जीवन रक्षा सबसे महत्वपूर्ण है। कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन जिंदगी का डोज है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी राज्यों को निशुल्क टीके उपलब्ध करवा कर संजीवनी देने का कार्य किया है। यह सिर्फ कोविड से बचाव का टीका नहीं बल्कि इसके माध्यम से व्यक्ति के जीवन के रक्षा की कोशिश की गई है। इस महाअभियान को सभी मिलकर कामयाब बनाये।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *