कलेक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन हेतु विभिन्न ग्रामों का किया भ्रमण
शहडोल/सोनू खान। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने 15 से 18 वर्ष की आयु तक के छात्राओं को लगने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर सिंहपुर, सेमरिया, केलमनिया, जुगवारी एवं पचगांव का भ्रमण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन कार्य प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों कर्मचारी तथा अन्य लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। ग्राम केलमनिया वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनुपस्थित पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के संबंध में उपस्थित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा सही जानकारी प्रदान नहीं करने पर कलेक्टर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को नोटिस देने के निर्देश दूरभाष पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग दिए। इस दौरान कलेक्टर ने शिक्षक, सचिव एवं सचिव जीआरएस को भी वैक्सीनेशन कार्य मे लापरवाही बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्य रुचि लेकर सभी अधिकारी करें तथा जो बच्चे स्कूल मे नहीं पढ़ते उनकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों से लेकर सभी अधिकारी वैक्सीनेशन कार्य पूरे दृढ़ विश्वास के साथ करें। जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्त हो सके। ग्राम पचगांव एवं केलमनिया मे अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि पचगांव मे एक उदंड लड़का तथा केलमनिया मे दो उदंड बहने जो वैक्सीनेशन नहीं करा रहे हैं और वैक्सीनेशन टीम से अभद्र व्यवहार कर उन्हें घर से भगा देते हैं। जिस पर कलेक्टर ने सभी के घर जाकर वैक्सीनेशन के प्रति उन्हें जागरूक कर और समझाइश देकर वैक्सीनेशन कराया। निरीक्षण के दौरान जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अंशुमन सोनारे, खंड चिकित्सा अधिकारी सिंहपुर डॉ. राजेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सोहागपुर श्रीमती ममता मिश्रा, नायब तहसीलदार सोहागपुर रोबिन जैन एवं बीईई सिंहपुर रविंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं चिकित्सकीय अमला उपस्थित था।
वैक्सीनेशन कार्य मे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही
Advertisements
Advertisements