वैक्सीनेशन कराने महिलाओ ने ली शपथ

वैक्सीनेशन कराने महिलाओ ने ली शपथ
उमरिया। जिले मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। ग्राम महरोई मे समूह की महिलाओ को वैक्सीनेशन कराने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान इस बात की शपथ दिलाई गई कि वे स्वयं टीका लगवाने हेतु समूह की अन्य महिलाओ एवं सदस्यो को टीका लगवाने हेतु प्रेरित करेंगे।

जिले के 70 स्थान कंटेन क्षेत्र एरिया से मुक्त
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने बताया कि कंटेनमेंट जोन मे अंतिम पुष्ट मामला मिलने के बाद निरंतर तीन सप्ताह लैब द्वारा पुष्ट कोई मामला नही मिलने पर तथा उस पाजीटिव मामले के सारे संपर्को का 21 दिन  पूरा होने पर जिले के 70 स्थानों से कंटेनमेंट एरिया 27 मई की दरम्यानि रात्रि से समाप्त कर दिया गया है।
20 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम हेतु कंटेनमेंट प्लान जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे वर्तमान स्थिति को देखते हुए 20 कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

वैक्सीन लगवाने ग्रामीणों को जागरूक कर रहे एसडीओपी
उमरिया। पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल निर्देशन पर व पुलिस उप अधीक्षक रेखा सिंह के मार्गदर्शन पर विकासखंड पाली के पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट एवं टीम के द्वारा गांव-गांव जाकर लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया गया वही लोगों को समझाइश दी गई जिसमें पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना को जड़ से खत्म करने के लिए वैक्सीनेशन अहम अस्त्र है। टीकाकरण अवश्य लगवाएं क्योंकि कोविड-19 वैक्सीन हम सभी के सुरक्षा के लिए और जो कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अफ वाहों से बचे एवं खुद जागरूक रहें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। जन जागरूकता अभियान फैलाने के माध्यम से पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट व टीम के साथ ग्राम पंचायत गोरैया में पहुंच कर लोगों से चर्चा करते हुए ग्रामीण वासियों को  वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया एवं अपील की कि आप सभी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें व घर पर रहे सुरक्षित रहें। इस अभियान मे पाली एसडीओपी डॉ जितेंद्र सिंह जाट, आरक्षक धर्मेंद्र सिंह, तपस गुप्ता, नगर सुरक्षा समिति सदस्य हिमांशू तिवारी, राहुल चंद्रवंशी, पारस सिंह, मोंटू कोल, एवं सभी ग्रामीण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *