वेयर हाउस से धान खाकर निकले हाथियों ने 3 को कुचला

2 दिन में मृतकों की संख्या हुई 5, ग्रामीणों में दहशत छाई 
शहडोल/सोनू खान। हाथियों के दल ने कुचलकर 3 को फिर से मौत के घाट उतार दिया है। इस बार 2 महिलाओं समेत 1 पुरुष की कुचलने से मौत हुई है। एक दिन पहले ही 2 लोगों की मौत हाथियों के कुचलने से हुई थी। हाथी के कुचलने से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 5 हो गई है। यह घटना जयसिंहनगर वन परिक्षेत्र के बांसा गांव में हुई है। वन विभाग ने बताया कि मृतक जंगल में महुआ बीनने गए थे।
इनकी हुई मौत
पुलिस के अनुसार मृतकों में पति लल्लू सिंह उर्फ बल्ले सिंह कंवर उम्र 50 साल निवासी बांसा, पत्नी ललिता सिंह कंवर उम्र 48 साल निवासी बांसा और मृतक की बहन बेबी सिंह कंवर उम्र 38 साल निवासी नौगाई की मौत हुई है।वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बीती रात हाथियों का दल सेमरा वेयर हाउस पहुंचा। वहां धान खा कर बांसा की ओर रवाना हुए। वन विभाग के अनुसार हाथियों का दल शहडोल रीवा रोड से सिर्फ आधे किलोमीटर की दूरी पर घूम रहा था।
3 दिन से घूम रहा हाथियों का दल
पिछले 3 दिन से शहडोल के जंगलों में जंगली हाथियों का दल घूम रहा है। इनकी संख्या लगभग 9 में है। वन विभाग हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है इसके बाद भी लगातार घटनाएं हो रही है। आज की घटना के बाद पूरा प्रशासनिक अमला  बांसा गांव पहुंच गया। कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य और पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं और मुनादी कराकर ग्रामीणों को समझा रहे हैं कि वे महुआ बीनने न जाएं। जिन ग्रामीणों की झोपड़ी एकांत में है उनको पंचायत भवन में ठहरा कर उनके खाने की व्यवस्था की जा रही है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *