वेबीनार की प्रतिफलन स्मारिका टेक पावर्ड एजुकेशन का विमोचन
बांधवभूमि, उमरिया
शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे विगत 18 अगस्त 2023 को आयोजित राष्ट्रीय वेबीनार विषय, अध्ययन, अध्यापन मे आधुनिक तकनीक का प्रयोग एवं उपयोगिता मे प्राप्त शोध पत्रों की स्मारिका (आईएसबीएन बुक) का विमोचन शुक्रवार 13 अक्टूबर 2023 को कलेक्टर एवं कॉलेज जन भागीदारी समिति के अध्यक्ष बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस कप्तान निवेदिता नायडू, वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद तथा प्रशिक्षु वन अधिकारी वीरेंद्र पटेल द्वारा किया गया। वेबीनार की प्रतिफलन स्मारिका टेक पावर्ड एजुकेशन के संकलन मे प्रमुख संपादक व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार पांडे एवं सह संपादक, आदित्य राय, डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. परमेश्वर सिंह मरावी का विशेष योगदान है। कलेक्टर कार्यालय मे आयोजन स्मारिका विमोचन कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अभय कुमार पांडे, वेबीनार संयोजक आदित्य कुमार राय, आयोजन सचिव डॉ. राजीव तिवारी, डॉ. अरुणेंद्र बहादुर, डॉ. स्वराज पाल, डॉ. हरेंद्र कुमार आदि उपस्थिति थे। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय वेबीनार के प्रतिफलन के रूप मे संपादित स्मारिका का लाभ समस्त छात्र-छात्राओं के साथ ही अध्ययन व अध्यापन से जुड़े हुए शिक्षकों को प्राप्त होगा। इस मौके पर अतिथियों ने महाविधालय एवं स्मारिका संपादकों बधाई देते हुए उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की है।