बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से सटे ग्राम किरनताल मे गत दिवस वृहद विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप, न्यायाधीश विवेक रघुवंशी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संगीता पटेल, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी आरपी अहिरवार, जिला विधिक सहायता अधिकारी बीडी दीक्षित, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, एसडीएम सिद्वार्थ पटेल, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पुष्पराज सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी ग्राम पंचायत सरपंच, सचिव एवं बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे। राजस्व, खाद्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जनजातीय कार्य, वन, सामाजिक न्याय, जल संसाधन, उद्यानिकी, खनिज, सहकारिता, गृ्रह आदि विभागों के स्टॉल लगाये गये, जिनके माध्यम से शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर मे कुल 93 आवेदन विभागवार प्राप्त हुए, जिसमे 7 का समाधान तत्काल किया गया। शेष आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा हितग्राहियों को प्रमाण पत्र जबकि खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्रदाय किये गये। विधिक सहायता शिविर मे प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित समस्तं योजनाओं तथा जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी द्वारा जनपद पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
वृहद विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर मे लाभान्वित हुए ग्रामीण
Advertisements
Advertisements