मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम हर्रई निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध ने अपने घर मे फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी। मृतक का नाम रामसुख सिहं बताया गया है। इस बारे मे मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जानकारी मृतक के पुत्र गुलाब सिहं ने पुलिस को दी। पुलिस ने इस मामले मे मर्ग कायम कर लिया है और जांच कर रही है। फिलहाल वृद्ध की आत्महत्या का कोई कारण प्रकाश मे नहीं आया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सूने घर मे दिनदहाड़े चोरी
चंदिया। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरहटा मे कल अज्ञात चोरों ने एक घर मे घुस कर हजारों के माल पर हांथ साफ कर लिया। बताया गया है कि स्थानीय निवासी सहईया पिता स्व.रूगुआ चौधरी 58 निवासी बरहटा रोज की तरह कल भी खेत गया था। इस दौरान बदमाशों द्वारा उनके घर मे रखी अलमारी तोड़ कर उसमे रखा सोने चांदी के जेवरात तथा दस हजार रूपये नगदी ले कर चंपत हो गये। सहईया जब वापस पहुंचा तो घर का सारा सामान यत्र-तत्र बिखरा पड़ा हुआ था। सहईया की शिकायत पर पुलिस मे मामला दर्ज कर प्रकरण को विवेचना मे लिया है।
सड़क दुर्घटना मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिवस हुये एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसेन पिता ननदानी बैगा 25 निवासी कुम्हर्रा का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों सुखसेन का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल उमरिया पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम सेमरा मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने तीन आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस सीता प्रसाद पिता दरसू बैगा 23 साल निवासी ग्राम सेमरा के सांथ विजय बैगा, कल्याण बैगा एवं राकेश बैगा तीनो निवासी सेमरा द्वारा गाली गलौज करते हुये मारपीट की तथा जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
घर के सामने खड़ी बाईक ले गए बदमाश
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजनिया मे घर के सामने खड़ी मोटर साइकिल अज्ञात चोर चोरी कर के ले गए। ऋषभ पिता धनीराम कोल19 साल ने थाने मे शिकायत की है कि गत दिवस उसके घर के सामने खड़ी होण्डा साईन मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 54 एमडी 4228, कीमत साठ हजार अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने अज्ञात चोर के विरू द्घ धारा 457, 380 ताहि के तहत मामला पंजीबद्घ कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।