बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 कचौर मोहल्ला निवासी एक 41 वर्षीय युवक पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे युवक को काफ ी चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना शादिक खांन उर्फ जुम्मन पिता स्व.यार मोहम्मद 41 साल के साथ हुई है। बताया गया है कि शादिक पर समीम बानो, मुख्तार, शाबिर खांन सभी निवासी वार्ड क्रमांक 2 कचौरा मोहल्ला पाली द्वारा मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट व धमकी देने पर अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना अंतर्गत ग्राम गिंजरी मे गाली-गलौज, मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार गुड्डा पिता संतोष बैगा 18 साल निवासी वार्ड 8 गिंजरी और रंजीत बैगा निवासी ग्राम गिंजरी मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिस पर रंजीत बैगा ने गुड्डा बैगा के सांथ गाली गलौज व मारपीट की तथा उसे जान से मारने की धमकियां दी। फरियादी गुड्डा बैगा की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामले की विवेचना प्रारंभ की है।