वृद्ध पर कई लोगों ने मिलकर किया हमला
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। स्थानीया थाना अंतर्गत ग्राम भमरहा निवासी एक 65 वर्षीय वृद्ध पर कई लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। इस घटना मे वृद्ध को चोट आई है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना विन्देश्वरी प्रसाद द्विवेदी पिता स्व.राम किशोर द्विवेदी 65 वर्ष के साथ हुई है। बताया गया है कि बिंदेश्वरी पर सुखलाल प्रजापति, बेला बाई प्रजापति एवं भरत प्रजापति ने मिलकर हमला किया था। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।
मारपीट मामले पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के चंदवार मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस प्रमोद काछी पिता राम सहाय काछी 31 निवासी चंदवार अपने खेत मे काम कर रहा था। इसी दौराना राकेश यादव वहां पहुंच गया और प्रमोद के साथ गाली गलौज कर मारपीट की है। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
घर मे घुस कर युवक को पीटा
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंर्तगत ग्राम इंदवार मे घर मे घुस कर एक युवक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश मे आया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राममोल पिता लभुआ कोल 40 निवासी इंदवार अपने घर मे था इसी दौरान सत्यम उर्फ सन्तू पिता मुण्डा कोल वहां आ गया और राममोल के सांथ गाली-गलौज व मारपीट की है। इस घटना मे राममोल गंभीर रूप से घायल हो गया। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने सत्यम के खिलाफ धारा 294, 452, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।