कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने जनसुनवाई मे शुरू की नई पहल
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई मे पहुुंचे आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण वीडियो कांफे्रन्सिग के जरिये कराने की नई पहल शुरू की है। कल कार्यक्रम के दौरान उन्होने लोगों की मांगों, जरूरतों तथा अन्य दिक्कतों को सुना तथा तत्काल वीसी पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई मे संतोष बैगा ग्राम कोहका-47 ने गांव के कुछ लोगों द्वारा बंधान की मेढ़ जेसीबी मशीन से तुड़वा देने, वैतूलमणि तिवारी ग्राम मझगवां ने बिजली बिल अधिक आने, नीरज चौधरी ग्राम मुण्डा ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी किस्त जारी करने हेतु रोजगार सहायक द्वारा राशि की मांग करने, कल्लू कोल चंदिया ने सीमांकन के बाद कब्जा दिलाने, महेंद्र बैरागी ग्राम बरही ने बिजली बिल अधिक आने, रामचरण तिवारी महरोई ने भूमि रिकार्ड सुधार कराने, सुरेश रैदास ग्राम बिलासपुर ने भू स्वामी का नाम दर्ज कराने, सुरेंद्र मिश्रा ग्राम बेसहनी चंदिया ने अनुकंपा निुयक्ति दिलाए जाने तथा ग्राम बरबसपुर रोझिन से आए बैगा परिवारों ने पैतृक भूमि पर अन्य लोगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। जनसुनवाई मे अपर कलेक्टर केसी बोपचे, संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग, मीनांक्षी इंगले सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
लाड़ली बहना योजना की समीक्षा
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने गत दिवस वीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के डीबीटी कार्य की समीक्षा की। उन्होने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता का कार्य है। जिले मे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत जिन बहनों द्वारा पंजीयन कराया गया है तथा दावा आपत्ति पश्चात जिनका चयन लाभार्थी के रूप मे हो गया है, उनके बैंक खातों के आधार लिंक तथा डीबीटी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाय। कलेक्टर डॉ. त्रिपाठी ने सभी सीईओ जनपद पंचायत को निर्देश दिये कि अभी तक पात्र पाई गई लाभार्थी बहनें, जिनके डीबीटी नही हुए है, की सूची तैयार करायें तथा संबंधित ग्राम पंचायत के मैदानी अमले को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपें।
हितग्राहियों से अपील
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के डीबीटी से रह गये सभी हितग्राहियों से अपील की गई है कि बैकों मे जाकर यह कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लें, ताकि 10 जून को जारी की जाने वाली पहली किश्त उनके खाते में जमा हो सके। कलेक्टर ने बैंक शाखाओं मे नियुक्त नोडल अधिकारियों को बैंकों मे उपस्थित रह कर लगातार कार्य की मॉनीटरिंग करने तथा शत प्रतिशत महिलाओं के डीबीटी कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए है। इस दौरान कलेक्टर ने मानपुर, बरही, सोहागपुर के नोडल अधिकारी तथा शाखा प्रबंधकों से वीसी के माध्यम से चर्चा भी की।
वीसी के जरिये समस्याओं का निराकरण
Advertisements
Advertisements