वीरांगना रानी दुर्गावती गौरव यात्रा 22 से 27 जून तक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बालाघाट से करेंगे शुभारंभ, समापन शहडोल मे
बांधवभूमि, उमरिया
मध्यप्रदेश की प्रमुख जनजाति गोंड है, गोंड राजवंश ने 52 गढ़ों के विस्तृत साम्राज्य पर 63 गोंड राजाओं ने 1400 वर्षो तक अपना शासन किया। महाराजा संग्राम शाह (1510-1543 ई.), राजा दलपत शाह, राजा वीर नारायण, रानी दुर्गावती, राजा चन्द्रशाह, राजा हिर्देशाही, राजा निजाम शाही एवं 1857 मे अंग्रेजो के विरुद्ध लड़कर शहीद हुए राजा शंकर शाह एवं कुँवर रघुनाथ शाह प्रमुख हैं। राजा संग्राम शाह के पुत्र राजा दलपत शाह (1543-1550 ई.) से रानी दुर्गावति (जन्म 05 अक्टूबर 1524) का विवाह हुआ, इनके पति दलपत शाह की मृत्यु उपरांत रानी दुर्गावती ने 1550 से 1564 तक अपना शासन किया, अकबर के सरदार आसफ खान से युद्ध मे 24 जून 1564 को रानी दुर्गावती का जबलपुर के नर्राई नाला क्षेत्र मे युद्ध मे बलिदान हुआ। रानी दुर्गावती को आज भी सर्व सामान्य व गोंड जनजातीय समाज अपनी रानी, रणचंडी, संरक्षिका एवं देवी के रूप मे अनन्य श्रद्धा का भाव रखते हैं। प्रति वर्ष 24 जून को रानी दुर्गावती का बलिदान दिवस प्रदेश के कई जिलो मे श्रद्धा पूर्वक मनाया जाता है वर्तमान मे जितने प्रमुख स्मारक रानी दुर्गावती पर बने है, अधिकांश वे सभी भाजपा के शासन काल मे बनाये गए है। गोंड बहुल सभी क्षेत्रों मे बलिदान दिवस के कार्यक्रम बड़ी संख्या मे आयोजित किये जाते है। आगामी 24 जून को भी पुरे प्रदेश मे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस मनाया जायेगा। चुकि स्थानीय स्तर पर बलिदान दिवस कार्यक्रम मनाये जाते है, इसलिए बलिदान दिवस हेतु समाज द्वारा बड़े कार्यक्रम एक सप्ताह तक आयोजित होते है। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस मे देश के प्रधानमंत्री अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे, रानी दुर्गावती की बलिदान गाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु रानी दुर्गावती बलिदान दिवस गौरव यात्रा का शुभारंभ 22 जून 2023 को बालाघाट मे माननीय ग्रह मंत्री अमित शाह के हाथों से होगा, यह यात्रा रानी दुर्गावती के जीवन से जुड़े सभी प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेगी एवं इसका समापन 27 जून 2023 को शहडोल मे होगा, बलिदान दिवस निमित कार्यक्रम के समापन मे मुख्य अतिथि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी होंगे। यह मध्यप्रदेश के लिए गौरव का अवसर है जिसमें मध्यप्रदेश की गौरव रानी दुर्गावति जी के बलिदान को स्मरण करने प्रधानमंत्री उपस्थित रहेंगे।
ये होगे यात्रा प्रभारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जून 2023 को बालाघाट से शहडोल का शुभारंभ ग्रहमंत्री अमित शाह करेंगे, यात्रा प्रभारी केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, छिंदवाडा से शहडोल यात्रा प्रभारी संसद दुर्गादास उईके, सिंगराम जबेरा, दमोह से शहडोल यात्रा प्रभारी वन मंत्री विजय शाह, कंलिजर फोर्ट उत्तरप्रदेश जन्म स्थान से शहडोल यात्रा प्रभारी श्रीमती सम्पतिया उईके, उप यात्रा प्रभारी सुमेर सिंह सोलंकी राज्यसभा सांसद, धौहनी (सीधी) से शहडोल यात्रा प्रभारी श्रीमती हिमाद्री सिंह होगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *