वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न

वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे अनलाक मे दुकानो का समय बढाने, विशेष प्रतिष्ठान हेतु विशेष दिन निर्धारित किए जाने, माडल दुकान बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए लोगों को प्रेरित करने, अनलाक के बाद भी किल कोरोना चिन्हित क्षेत्रों मे लगातार चलाये जाने, निगरानी समिति बनाने, मास्क नही तो समान नही का पालन किए जाने, अनलाक के बाद कोविड पाजीटिव को अनिवार्य रूप से सीसीसी भेजे जाने, वैक्सीनेशन केंद्र बढाये जाने, 100 प्रतिशत वाला माडल ग्राम बनाने, साप्ताहिक बाजार नही लगाने, टीकाकरण की जानकारी मुनादी कराकर सार्वजनिक किए जाने, बीमार लोगों की पहचान किए जाने एवं दवा कोविड किट समय पर दिए जाने, 31 मई तक अधिकतम पुलिस गस्त एवं सख्ती किए जाने, कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन किए जाने तथा व्यापारी संघ के अध्यक्षो से बात करके दुकानदारो द्वारा सख्त गाईड बनाने पर चर्चा की गई। इसी तरह अनुभाग पाली की अनुभाग स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समिति की बैठक गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की गई, जिसमे लगभग 25 सदस्य उपस्थित रहे।

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 17 दुकाने सील
उमरिया। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के तहत जिला प्रशासन द्वारा पूरे जिले मे सम्पूर्ण लॉकडाउन आगामी 31 मई तक घोषित किया गया है। मानपुर नगर मे कुछ व्यापारियों द्वारा आपदा काल मे सख्त प्रतिबंध के बावजूद भी चोरी छिपे दुकाने खोली गई थी, जिस पर तहसीलदार अनुराग सिंह मरावी ने कार्यवाही करते हुए सत्यम मोबाइल शाप बसस्टैंड, राजू बूट हाउस, प्रदीप वस्त्रालय, छोटू नामदेव कपड़ा दुकान, शंकर कपड़ा दुकान, रामधनी बूट हाउस, कोमल चाय दुकान सहित 17 दुकानों को सील किया गया है। तहसीलदार ने लोगो से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की अपील भी की। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *