विहिप ने की भारत माता की आरती
बांधवभूमि, उमरिया
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य मे आयोजित अमृत महोत्सव के अवसर पर एकल अभियान द्वारा स्थानीय मधुकर भवन मे दो दिवसीय कार्यकर्ता अभ्यास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे जिले भर से आए आचार्य, कार्यकर्ता, जिला एवं अंचल अभियान के पदाधिकारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण के उपरांत कार्यकर्ताओ द्वारा आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग के सम्बंध मे जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमे नागरिकों को योग करने का एवं उसे अपने नियमित जीवनचर्या मे शामिल करने की अपील की गई। शाम 7 बजे नगर के हृदय स्थल गांधी चौक मे हनुमान चालीसा का पाठ व भारत माता की आरती की गई। इस दौरान दीप जला कर लद्दाख मे हुई बस दुर्घटना मे मारे गये सेना के 26 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम मे विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष संदीप वाधवा, जिला मंत्री पवन त्रिपाठी, एकल अभियान से अध्यक्ष चंद्रकांत दुबे, मोहन द्विवेदी, मुकेश यादव, प्रमोद यादव, पूरन सिंह मार्को, सनत झारिया, हरिशंकर तिवारी सहित बड़ी संध्या मे महिलायें व आचार्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।