विश्व तंबाकू निषेध दिवस विविध आयोजन
उमरिया। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड से आम नागरिकों को नशे से दूर रहने हेतु जन जागरूकता फैलाने के लिए रैली निकाली गई। रैली को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली पुराना कलेक्टर बंगला, रणविजय चौकी, गांधी चौक से होते हुए वापस स्टेडियम ग्राउण्ड पहुंची। कलेक्टर संजीव श्रीवास्वत ने उपस्थित जनों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशे के सेवन से आम जनों को दूर रहना चाहिए। नशा-नाश का कारण बनता है। नशा धीरे-धीरे पूरे शरीर को खोखला कर देता है। नशे से परिवार बिखर जाते है और कभी-कभी विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है, और परिवार के संचालन मे कॉफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि नशे का असर बच्चों के भविष्य पर भी पड़ता है, इसलिए आवश्यक है कि आम जन नशे से दूर रहे। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण राजीव गुप्ता, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, महिला थाना प्रभारी अरूणा द्विवेदी, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से बुद्धराम रहंगडाले, महाविद्यालय से डा.एमएन स्वामी, गायत्री परिवार से श्री सोनी, श्री नागले, श्री पटले, प्रतिमा, आशा यादव सहित साथियों की टीम उपस्थित रही।