विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
बांधवभूमि, उमरिया
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष पर जिला चिकित्सालय के मार्गदर्शन पर युवा टीम के द्वारा जिले के विभिन्न विद्यालयों मे एड्स रोकथाम जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। टीम लीडर हिमांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए कहा कि युवाओं मे एचआइवी संक्रमण के प्रति जागरूकता लाना बहुत जरूरी है। एचआइवी संक्रमण अज्ञानता के कारण होता है। इसलिए एचआइवी की जानकारी ही उससे बचाव का साधन है। जिस तरह कोविड के संक्रमण से मास्क पहन कर बचा जा सकता है, उसी तरह एचआइवी की पूरी जानकारी हो तो संक्रमण से बचा जा सकता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हिमांशु तिवारी, ज्योति विश्वकर्मा, सुनील प्रजापति, रुपाली अधिकारी, राहुल सिंह, प्रदीप राय एवं शिवनी बर्मन सहित विद्यार्थी उपस्थित थे।

मतदाता सूची मे नाम जोडऩे आज और कल लगेगा शिविर
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कृष्णदेव त्रिपाठी ने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 हेतु 3 एवं 4 दिसंबर को विशेष कैंप जिले के समस्त मतदान केंद्रों मे आयोजित किए जाऐगें। विशेष कैंप के दिन बीएलओं घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर प्रारूप 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेगें तथा पात्र व्यक्तियो के नाम निर्वाचक नामावली मे दर्ज कराना सुनिश्चित करेंगें। विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी, पिछड़ी जन जातियो के पात्र व्यक्तियो के नाम निर्वाचक नामावली मे जोड़े जाने की कार्यवाही की जाएगी, इसके लिए स्थानीय निकायो के अंतर्गत स्वच्छता अभियान मे लगे हुए वाहनों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करनें, तथा ग्राम पंचायत क्षेत्रों मे कोटवारो के माध्यम से मुनादी के माध्यम से प्रचार-प्रसार करनें निर्देश दिए गए है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *