पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्यवाही के विरोध मे युकां ने फूंका गृहमंत्री का पुतला
उमरिया। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ हुई कार्यवाही के विरोध मे युवा कांग्रेस ने अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह (अब्बू ) के नेतृत्व मे जम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर कांग्रेसियों ने पहले गांधी चौक मे धरना दिया फिर रणविजय चौक मे जा कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का पुतला फूंक दिया। कार्यक्रम मे मौजूद मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार अब चोरी और सीनाजोरी पर उतर आई है। उन्होने कहा कि विगत दिनो गोविंदपुरा भोपाल स्थित जनोपयोगी और बेशकीमती भूमि को संघ की संस्था के हांथ कौडिय़ों के दाम मे सौंपे जाने का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के विरूद्ध की गई कार्यवाही इसी मानसिकता का परिचायक है। सरकार विरोध की हर आवाज को दमन से दबाना चाहती है। श्री सिंह ने कहा कि यदि शिवराज सरकार कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ यह रवैया अपनाना बंद नहीं करती तो पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका कड़ा प्रतिरोध करेगी।
कमलनाथ की नीतियों को बदल रही सरकार
श्री सिंह ने शिवराज सिंह पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जनहितैषी नीतियों को बदलने का आरोप लगाया। उन्होने बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार सत्ता मे आते ही ने अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, कन्यादान की राशि बढ़ाकर 50 हजार करने, वृद्धों का पेंशन बढ़ाने, किसानो की कर्जमाफी, 100 रूपये मे 100 यूनिट बिजली देने जैसी कई योजनायें लागू की थी। उन्हे अब एक-एक करके बदला या बंद किया जा रहा है। भाजपा सरकार का यह निर्णय पूंजीवादी सोच का परिचायक है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
रैली निकाली
इस मौके पर युवा कांग्रेस ने गांधी चौक से रणविजय चौक तक रैली भी निकाली। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, अमृतलाल यादव, धु्रव सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, निरंजन सिंह, रघुनाथ सोनी, राजीव सिंह, शिशुपाल यादव, ताजेन्द्र सिंह, कल्लू गुप्ता, मोहित सिंह, सेवादल यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष संदीप यादव, चंदू राठौर, खुर्रम शहजादा, कौशल चौधरी, विक्रम प्रताप सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रहीश मंसूरी, अयाज खान, अफजल खान, आयुष सिंह, सूरज सिंह, शब्बीर, विवेक रावत, बिज्जू सिंह, छोटू, इब्बू, सागर, अनुज, अज्जू सिंह, मुन्ना, अमजद, शानू, राजू सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विरोध को दमन से दबाना चाहती सरकार
Advertisements
Advertisements