पूर्व मंत्री पटवारी के खिलाफ केस दर्ज करने पर बिफरे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
भोपाल। राज्य विधानसभा मे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह (राहुल भैया)ने कल इंदौर में छत्रीपुरा पुलिस द्वारा पूर्व मंत्री और राऊ विधानसभा से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ एफ आईआर दर्ज किये जाने की कड़ी निंदा की है। श्री सिंह ने कहा यह अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता का हनन है और दिखाता है कि भाजपा सरकार बल पूर्वक हर उस व्यक्ति की आवाज को दबा देना चाहती है जो देश की अर्थव्यवस्था, किसानों की गिरती आर्थिक स्थिति, नौकरी और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उठाना चाहता है। उन्होंने कहा है कि जीतू पटवारी के खिलाफ इंदौर पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर तत्काल निरस्त की जानी चाहिये।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय सिंह ने कहा कि भाजपा चाहे जितना दमन कर ले। कांग्रेसजन बेरोजगार नौजवानों, किसानों और आम लोगों के लिए लोकतांत्रिक तरीके से अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता इस प्रकार की धमकियों से डरने वाला नहीं है।