विरुद्धनगर की पटाखा फैक्ट्री में आग से 11 लोगों की मौत, 36 घायल

गलुरु आग में पटाखा फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर को हुआ, जब वहां पटाखों के लिए कई केमिकल को मिलाकर मसाला तैयार किया जा रहा था। तमिलनाडु के विरुद्धनगर की एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर आग लग गई। हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। वहीं, झुलसने से 36 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, केमिकल मिक्स करने के दौरान आग लगी। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां कुछ लोगों को सीरीयस बर्न इंजुरी बताई गई है।केंद्र-राज्य सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया
इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड से 2-2 लाख और गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। वहीं, तमिलनाडु सरकार ने भी मृतकों के परिवारों को 3-3 लाख और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपए की मदद देने की बात कही है।
मदुरै में 4 महीने पहले ऐसे ही हादसे में 5 लोगों की मौत हुई थी
पिछले साल अक्टूबर में मदुरै में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। इसमें 3 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी। जांच में पता चला था कि वहां भी केमिकल मिक्स करते समय आग लगी थी, जिससे सिलसिलेवार धमाके हुए और लोगों की जान गई।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *