विभिन्न हादसों मे तीन लोगों की मौत

विभिन्न हादसों मे तीन लोगों की मौत
उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र अंर्तगत अलग-अलग हादसों मे कल तीन लोगों की मौत हो गई। इनमे से एक की मृत्यु पानी मे डूब कर, एक की मौत सर्पदंश से जबकी एक की मौत सड़क हादसे मे हुई है। बताया गया है कि पाली जनपद क्षेत्र के ग्राम औढेरा मे ममता बाई पिता बाबूलाल करीब 20 साल की कुएं मे गिर जाने से मृत्यु हो गई। वही पाली थाना क्षेत्र के ग्राम मुदरिया मे सर्पदंश से एक 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक का नाम समीर पिता संजय सिंह बताया गया है। इसी थाने के घुनघुटी चौकी अंर्तगत ग्राम पतनार सिगुडी पुलिया के पास हुये सड़क हादसे मे घायल युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम राहुल पिता अमरलाल बैगा 26 बताया गया है। सभी मामलो की सूचना पर पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।

सट्टा पट्टी सहित दो युवक गिरफ्तार
चंदिया/झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजली आफिस के पास सट्टा पट्टी काटते दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक सुशील पिता स्व. रामकुमार प्रजापति 28 एवं मुकेश गुप्ता दोनो निवासी चंदिया द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये बिजली आफिस के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

महिला से की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती लल्ली बाई पति कमलेश बैगा 28 निवासी सिगुड़ी के साथ उसका पति कमलेश बैगा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।

युवक के सांथ की मारपीट
बिरसिंहपुर पाली। पाली जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथ पिता स्व. बलवीर बैगा 57 निवासी घुनघुटी के सांथ स्थानीय निवासी गेन्दू उर्फ वीरेंद्र बैगा द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्ध किया है।

रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत विंध्या कालोन मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप यादव पिता संतोष यादव उम्र 28 साल निवासी ए/4/6 विन्ध्या कालोनी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही जाफ र अली की दुकान के सामने पहुंचा ही था तभी राहुल रजक, रोहित रजक , रवि कोल तीनो निवासी विन्ध्या कालोनी व अखिल पिता अशोक निवासी महुरा वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *